Navratri 2024: पूजा पंडालों का पट खुलते ही मां के सामने शीश झुकाने वालों का लगा तांता

Navratri 2024 पटना में पूजा पंडालों के पट खुलते ही सजावट और लाइटिंग देखने शाम से ही पटनावासी निकल पड़े. पंडालों में भीड़ को रोकने में पूजा समितियों के सदस्यों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

By RajeshKumar Ojha | October 9, 2024 9:09 PM
an image

Navratri 2024 बुधवार को पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों, मंदिरों और शक्तिपीठों में उमड़ पड़ी.माता के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया.पंडालों की सजावट और लाइटिंग देखने शाम से ही पटनावासी निकलने लगे. पंडालों में भीड़ को रोकने में पूजा समितियों के सदस्यों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बावजूद शहर के अधिकतर जगहों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ पंडालों के पास देखने को मिली.

इनकम टैक्स चौराहा: मां का दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना

शहर के इनकम टैक्स चौराहे के पास नवयुवक मंच द्वारा बने भव्य पूजा पंडाल में माता दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. दोपहर में माता का पट खुलते ही दर्शन-पूजन का सिलसिला देर रात तक जारी रहा. हर वर्ग के श्रद्धालु पूजा-अर्चना को पहुंचे. यहां की देर रात तक सड़कें गुलजार रहीं. यहां का पूजा पंडाल का आकर्षण श्रद्धालुओं को लुभा रहा था. श्रद्धालु मां का दर्शन के साथ अपने मोबाइल में सेल्फी फोटो भी ले रहे थे. यहां का पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में सराबोर रहा. सड़के झालर और रंग-बिरंगी आकर्षक रोशनी से जगमगाती रही. मां का दर्शन कर श्रद्धालु सुख-समृद्धि की कामना मांग रहे थे.

डाकबंगला चौराहा

डाकबंगला चौराहे पर बना पूजा पंडाल पटना के प्रमुख पूजा पंडालों में से एक है. नवयुवक संघ श्री दुर्गा पूजा समिति ट्रस्ट की ओर से यहां श्री तिरूपति बालाजी मंदिर तिरूमला, आंधप्रदेश के थीम पर पंडाल बनाया गया है. जिसे देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. हालांकि बुधवार को माता का पट नहीं खुला, पूजा करा रहे पंडित जी ने बताया कि गुरुवार को सुबह 7:30 बजे माता का पट खोला जायेगा.

गोलघर चैराहा

श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति फ्रेंड्स एसोसिएशन की ओर से यहां भव्य पंडाल बनाया गया है. यहां दक्षिण भारत के मीनाक्षी मंदिर की थीम पर पंडाल बनाया गया है. पंडाल में स्थापित मां दुर्गा का पट खुलने के बाद महिलाएं पूजा-अर्चना में लीन थी. इस पंडाल की भव्यता देखते बन रही है. वहीं बुद्धा कॉलोनी की रहने वाली अनामिका, रश्मि अपनी सहेलियों संग पूजा पंडाल व मेला घूमने निकली थी. चौराहे पर आते ही उनकी नजरें पंडाल के आसपास रंग-बिरंगे बिजली से हुई पर ठहर गयी. अनामिका कहती हैं कि मां दुर्गा सुख-समृद्धि लेकर आयी हैं.

काली मंदिर, चाकाराम

काली पूजा समिति की ओर से बने पूजा पंडाल मां काली की भव्य आरती की गयी. यहां माता काली की मूर्ति स्थापित की गई है. वहीं आरती के बाद कोई सेल्फी ले रहा थ तो कोई वीडियो कॉल कर दूसरे दोस्तों को दिखा रहा है. दोस्तों के साथ पहुंचा सुभम अपने दोस्तों से कहता है कि चल न अब डाकबंगला चौराहे पर बने पूजा पंडाल में चलते हैं. यहां मां का पंडाल टॉप पंडालों में से एक माना जाता है. यहां मां के गीत से पूरा इलाका भक्ति मय हुआ है. आसपास का इलाका रंग बिरंगी रोशनी से जगमता रहा है.

मैनपुरा, दुर्गा पंडाल

श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति मैनपुरा युवा संघ की ओर से मैनपुरा मेन रोड पर माता का भव्य पंडाल बनाया गया है. यहां में बने पूजा पंडाल में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा अलौकिक छटा बिखेर रही है. यहां की मूर्ति काफी भव्य है, साथ ही यहां का सजावट भी काफी बेहतर लग रहा है. फूलों व चटखरंगों के झालर से इस इलाके की सड़क ही नहीं गलियां भी जगमगा रही हैं. यहां पट खुलने के बाद से ही महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगा रही थीं. मां के गीत से इलाका भक्तिमय हुआ है. यहां दोपहर के बाद ही लोग अपने घर से निकल कर मां के दरबार में आ रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version