बिहार निवासी एक आर्मी जवान का निधन जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान हो गया. नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड के रूपौ थाने के पांडेयगंगौट गांव निवासी जवान मनीष कुमार का अचानक निधन हो गया. वो पांडेयगंगौट गांव निवासी अशोक राम व सुशिला देवी के पुत्र थे और भारतीय सेना में आर्मी नर्सिंग के जवान थे.
गांव में शोक की लहर
26 वर्षीय आर्मी जवान मनीष कुमार के निधन की खबर से उनके गांव में शोक की लहर है. मनीष कुमार जम्मू-कश्मीर में तैनात थे. बुधवार की सुबह ये घटना हुई है. उनकी मौत का कारण अभी पता नहीं चल सका है. मनीष की शादी दो महीने पहले ही हुई थी.
ALSO READ: बिहार में डेढ़ साल की बेटी को किन्नर बताकर पिता ने की हत्या, दम घोटकर ले ली मासूम की जान
तेजस्वी यादव ने परिजनों से की बात
जवान मनीष कुमार के निधन की सूचना मिलने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनके परिजन से फोन पर बातचीत की और ढांढस बंधाया. तेजस्वी यादव ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए जवान को श्रद्धांजलि देते हुए शेयर की.
बॉर्डर पर अबतक तीन जवान शहीद
इधर, एकतरफ जहां भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव है और अबतक बिहार के तीन जवानों की शहादत सीमा पर हो चुकी है. बुधवार को सिवान के रहने वाले जवान रामबाबू सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव आया तो कोहराम मच गया. सेना की टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी. उनके पैतृक गांव वसिलपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया. शहीद के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की भीड़ जमा थी.