बिहार में शेल्टर होम की महिला सुपरिटेंडेंट की आत्महत्या बनी पहेली! सुसाइड नोट, नोटिस और वीडियो कॉल का क्या है सच?

Bihar News: नवादा में शेल्टर होम की अधीक्षक ने खुदकुशी कर ली. सुसाइड पहेली बनी हुई है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 1, 2025 10:01 AM
an image

बिहार के नवादा जिले के बुधौल में स्थित वृहद आश्रय गृह (शेल्टर होम) की अधीक्षक कुमारी प्रियंका ने आत्महत्या कर ली. प्रियंका यूपी के गोरखपुर की रहने वाली थी. प्रियंका के पति शिक्षक हैं. सुसाइड करने से पहले प्रियंका ने अपने पति से फोन पर वीडियो कॉल् किया था. प्रशासन पारिवारिक कलह को आत्महत्या की वजह बता रहा है तो मृतका के पति का दावा है कि काम को लेकर उसकी पत्नी तनाव में रहती थी. हालांकि एक सुसाइड नोट मौके पर से बरामद हुआ है. पुलिस मौत की गुत्थी सुलझाएगी.

शेल्टर होम की अधीक्षक की खुदकुशी बनी पहेली

बुधौल स्थित शेल्टर होम की अधीक्षक कुमारी प्रियंका ने खुदकुशी क्यों की, यह एक पहेली बनी हुई है. सोमवार को प्रियंका ने फंदे से लटक कर आत्महत्या किया तो सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की.

ALSO READ: बिहार में पति के सामने बीच सड़क पर पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म, चीख सुनकर जुटे ग्रामीणों ने लुटेरे को धुना

दरवाजा अंदर से बंद था, झूल रहा था शव

डीएम के आदेश पर सिविल सर्जन डॉ अनिता अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचीं. दरवाजा अंदर से बंद था जिसे तोड़ा गया. अंदर पंखे से दुपट्टे के सहारे फंदे से शव झूल रहा था. जिसके बाद शव को नीचे उतारा गया. सिविल सर्जन समेत अन्य डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद महिला को मृत बता दिया. शव को पुलिस ने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.

सुसाइड नोट में क्या है?

पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. इसमे आत्महत्या की जिम्मेदारी प्रियंका ने खुद ली है. जानकारी के अनुसार, मृतका ने सुसाइड नोट में किसी पर आरोप नही लगाया है. हालांकि, वह आत्महत्या के पहले पति से वीडियो कॉल से बात कर रही थी. पति के कहने पर ही स्टाफ को घटना की जानकारी हुई. पूरा मामला जांच के बाद ही सामने आएगा.

पति का क्या है आरोप?

डीएम ने कहा कि पारिवारिक कलह में सुसाइड का यह मामला लग रहा है. जांच के बाद सबकुछ सामने आएगा. वहीं मृतका के पति गणेश कुमार ने कहा कि उसकी पत्नी काम को लेकर काफी तनाव में रहती थी. वह उसे अक्सर बताती थी. 15 दिनों में उसे दो शोकॉज नोटिस मिला था. 24 घंटे के अंदर उससे जवाब मांगा गया था. रविवार और सोमवार की छुट्टी में मिलने के लिए आने की बात वह कह रही थी. लेकिन नोटिस के कारण नहीं आ सकी.

स्टाफ पर क्या लगाया आरोप

मृतका के पति ने बताया कि फोन पर बात करने के दौरान उसकी पत्नी बार-बार यह बात कह रही थी. इसकी सूचना भी स्टाफ को तुरंत दी लेकिन पुलिस के आने की बात कहकर उसने दरवाजा नहीं तोड़ा. पति का आरोप है कि जब स्टाफ को सूचना मिली तभी दरवाजा तोड़ देता तो शायद उसकी पत्नी की जान बच जाती.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version