बिहार में एक और नक्सली धराया, वर्षों से फरार था बारूद और केन बम तैयार करने वाला मंटू सदा

बिहार के लखीसराय में एक कुख्यात नक्सली को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है. वर्षों से वह फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और रात मे छापेमारी करके मंटू सदा को गिरफ्तार कर लिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 27, 2025 3:11 PM
an image

बिहार में एक और नक्सली को गिरफ्तार करने में सशस्त्र सीमा बल को कामयाबी मिली है. लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के घोघी बरियारपुर गांव से नक्सली को पकड़ा गया. गिरफ्तार नक्सली की पहचान पीरी बाजार के घोघी बरियारपुर निवासी मंटू सदा के रूप में की गयी है. बीते कई साल से वह फरार चल रहा था. सुरक्षाबलों को उसकी तलाश लंबे समय से थी.

सोमवार की रात को गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

सोमवार की रात को यह कार्रवाई की गयी. 16वीं सशस्त्र सीमा बल ‘डी’ कंपनी कजरा के कम्पनी कमांडर निरीक्षक सुबीर देबनाथ के नेतृत्व में यह छापेमारी हुई. सुरक्षा बल के पास नक्सली मंटू सदा के घोघी बरियारपुर गांव में मौजूद होने की गुप्त सूचना मिली थी.

ALSO READ: Patna: खान सर ने गुपचुप रचाई शादी, पत्नी के नाम का किया खुलासा, इस दिन देंगे पार्टी 

रात में गांव से पकड़ा गया मंटू सदा

जमुई जिले के खैरा थाना, पीरी बाजार अभियान दल, एसटीएफ और चीता 11 बसुआचक की संयुक्त गश्ती पार्टी ने घोघी बरियारपुर गांव में धावा बोला और मंटू सदा को गिरफ्तार कर लिया.

नक्सली मंटू सदा पर आरोप…

नक्सली मंटू सदा कई संगीन अपराध को अंजाम देने में लिप्त रहा. जमुई जिले के खैरा थाना में IPC, विशिष्ट पदार्थ अधिनियम एवं UAP अधिनयम की विभिन्न धाराओं में उसके ऊपर केस दर्ज हैं. इनमें गैर कानूनी काम करने और सत्ता के विरोध में हमला करने, शांति भंग करना भी शामिल है. बारूद से भरा केन स्टील बम बनाने और केमिकल लिक्विड जमा करने जैसे आरोप भी उसके ऊपर लगे थे. पिछले कई साल से वह फरार चल रहा था.

अभियान में ये रहे शामिल…

नक्सली मंटू सदा को पकड़ने के लिए चलाए गए सयुंक्त अभियान में SSB के निरीक्षक सुबीर देबनाथ , उप निरीक्षक दिवाकर, STF लखीसराय के उप निरीक्षक भगवत कुमार पासवान और सतेन्द्र कुमार चौधरी तथा अन्य कर्मी शामिल रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version