पुलिस जीप उड़ाने वाला नक्सली गया में गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में सुरक्षा बल के कई जवान हो गये थे शहीद

Naxalite: गया जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया में नक्सली संगठन भाकपा-माओवादियों ने 12 वर्ष पूर्व बारूदी सुरंग विस्फोट कर पुलिस जीप को उड़ा दिया था. इस मामले में कुख्यात नक्सली राजेश यादव को जिला पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है.

By Radheshyam Kushwaha | June 16, 2025 9:46 PM
an image

Naxalite: गया जिले के डुमरिया में 12 वर्ष पूर्व नक्सलियों ने बारुदी सुरंग लगाकर पुलिस वाहन को उड़ा दिया था. इस बारुदी सुरंग में कई सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गये थे. इस कांड में राजेश यादव आरोपित था और घटना के बाद से राजेश यादव फरार चल रहा था. इस मामले में पूर्व में 10 नक्सलियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि जिला पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 12 वर्षों से फरार नक्सली राजेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कई कांडों में वांछित फरार नक्सली राजेश यादव मैगरा थाना क्षेत्र के बागपुर गांव में आया हुआ है.

विस्फोट में सुरक्षा बल के कई जवान हो गये थे शहीद व कई जख्मी

इस सूचना पर गया वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत करा सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए डुमरिया थानाध्यक्ष, मैगरा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी और एसटीएफ के साथ टीम का गठन किया गया. बागपुर व मांडर गांव के पास पुलिस गयी, तो एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया. उसे सशस्त्र बल के सहयोग से दौड़ाकर पकड़ लिया गया. पकड़ाये व्यक्ति की पहचान मैगरा थाना क्षेत्र के बागपुर निवासी राजेश यादव के रूप में हुई.

घटना में संलिप्तता स्वीकारी

एसडीपीओ ने बताया कि साल 2012 में हथियारों से लैस 15-20 की संख्या में रहे नक्सलियों ने डुमरिया थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती दल पर हमला कर बिहार पुलिस वाहन को बारूदी सुरंग विस्फोट कर उड़ा दिया था. इस हमले में कई जवान शहीद हो गये थे और कई घायल हुए थे. इस घटना में गिरफ्तार नक्सली राजेश यादव ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस आगे की करवाई कर रही है.

Also Read: पटना-वाया और मोतिहारी-गोरखपुर के लिए इस दिन से दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, रेलवे ने तय कर दी तिथि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version