Bihar Bijli: बिजली बिल है बकाया तो हो जाएं सावधान, NBPDCL ने शुरू किया विशेष अभियान

Bihar Bijli: उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने उपभोक्ता सुविधा और राजस्व संग्रहण बढ़ाने के लिए 06 मार्च से 09 मार्च 2025 तक विशेष बिल संग्रहण एवं डिस्कनेक्शन अभियान चलाने की घोषणा की है.

By Anand Shekhar | March 5, 2025 8:48 PM
an image

Bihar Bijli: उत्तर बिहार में बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए बिजली विभाग ने कमर कस ली है. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) ने उपभोक्ताओं की सुविधा और राजस्व संग्रहण बढ़ाने के उद्देश्य से 06 मार्च से 09 मार्च 2025 तक विशेष बिल संग्रहण एवं विच्छेदन अभियान चलाने का ऐलान किया है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम महीने में बकाया राजस्व की वसूली को तेज करना और एग्रीगेट टेक्निकल एंड कमर्शियल लॉस को कम करना है.

5000 से ज्यादा बिल बकाया वालों को पहले किया जाएगा चिह्नित

NBPDCL के इस अभियान के तहत खासकर उन उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 में बिल का भुगतान कर दिया था, लेकिन वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक एक भी बिल जमा नहीं किया है. जो पिछले तीन महीने से लगातार बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं और जिनका बिजली बिल पांच हजार रुपये से अधिक बकाया है. ऐसे उपभोक्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर चिह्नित किया जाएगा और इनसे बकाया भुगतान के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.

बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई

सभी औद्योगिक एवं वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को अपने बकाया का शत-प्रतिशत भुगतान करना अनिवार्य होगा, अन्यथा बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, जिन उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति महीनों से बाधित है, लेकिन उन्होंने अभी तक अपना बिजली बिल जमा नहीं किया है या रिचार्ज नहीं कराया है, उनके परिसरों का निरीक्षण किया जाएगा. यदि वे चोरी से बिजली का उपयोग करते पाए गए, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं

भुगतान नहीं करने वाले क्षेत्रों में बढ़ेगी सख्ती

नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने इसके लिए सभी अधिकारियों को सख्त मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. प्रत्येक क्षेत्र में विशेष बिल वसूली शिविर लगाए जाएंगे, जिसमें स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा. प्रबंध निदेशक ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने लंबित बिजली बिल का भुगतान तुरंत करें, ताकि बिजली आपूर्ति बाधित न हो. उन्होंने कहा कि भुगतान नहीं करने वाले क्षेत्रों में सख्ती बढ़ाई जाएगी और अभियान की नियमित समीक्षा की जाएगी.

यह भी पढ़ें: ‘यहां डिलीवरी हुआ तो बच्चे की जान को खतरा’, सिविल सर्जन की जांच में आशा पर हुआ बड़ा खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version