पटना़ मोइनुल हक स्टेडियम में बुधवार को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) की ओर से आयोजित एनसीए स्क्रीनिंग और फिटनेस परफॉर्मेंस असेसमेंट कैंप की शुरुआत हुई. यह विशेष कैंप पांच जुलाई तक चलेगा. इसमें बिहार के खिलाड़ियों का स्क्रीनिंग टेस्ट और फिटनेस मूल्यांकन किया जायेगा. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट रखना, उनकी पुरानी चोटों का आकलन करना और भविष्य में उनसे बचाव के तरीकों की जानकारी देना है. इस दौरान खिलाड़ियों की पूरी मेडिकल हिस्ट्री, पूर्व में लगी चोटों का विवरण और उनके समाधान की प्रक्रिया पर विशेष ध्यान जायेगा. नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के जोनल हेड एसएसएम सतीश की देखरेख में खिलाड़ियों की स्क्रीनिंग और फिटनेस जांच की जायेगी. खिलाड़ियों का फिजिकल टेस्ट, साइकोलॉजिकल असेसमेंट और फिटनेस ड्रिल करायी जा रही है, ताकि उनके संपूर्ण विकास की दिशा में प्रभावी कार्य किया जा सके. इस स्क्रीनिंग के माध्यम से एनसीए आगामी प्री सीजन के लिए खिलाड़ियों का जरूरी डाटा एकत्र करेगा. यदि किसी खिलाड़ी में चोट या फिटनेस से जुड़ी समस्या पायी जाती है, तो उसके लिए रिहैबिलिटेशन की व्यवस्था भी की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें