Bihar News: मादक पदार्थों का कारोबार करने वाली राधा देवी भाभी जी को NCB ने मधुबनी से गिरफ्तार किया. भाभी जी ने बिहार और यूपी में बड़ा नेटवर्क बना रखा था और पहचान बदलने में माहिर थीं. उनके पति पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं और 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति भी जब्त की गई है. राधा देवी उर्फ भाभी जी की गिरफ्तारी मधुबनी से की गई है.
पति की संपत्ति भी जब्त
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना की टीम ने मधुबनी पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार करने के बाद भाभी जी को विशेष सुरक्षा में पटना ले जाया गया. पटना के गर्दनीबाग थाना और पाटलिपुत्र पुलिस स्टेशन समेत कई थानों में भाभी जी के खिलाफ केस दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार, वित्तीय जांच में एनसीबी ने दंपती की अर्जित 2 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति भी जब्त की है.
एनसीबी की टीम के लिए बड़ी जिम्मेदारी
भाभी जी की गिरफ्तारी को एनसीबी की टीम बड़ी कामयाबी मान रही है. बहुत कम मामलों में महिलाएं मुख्य ड्रग्स ऑपरेटर के रूप में सामने आती हैं, ऐसे में भाभी जी की पहचान महिला माफिया के रूप में थी. भाभी जी ने बिहार से लेकर यूपी तक बड़े नेटवर्क बना रखे थे और हाई-प्रोफाइल तस्करों से संपर्क होने की बात सामने आई है.
इतना ही नहीं यह इतनी शातिर थी कि दो साल तक पहचान बदल-बदल कर फरार रहने में सफल रही. वेष बदलकर छुपने में भी भाभी जी माहिर रही हैं. राधा देवी उर्फ भाभी जी को एनसीबी साल 2021 से ढूंढ रही थी.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 17 IAS का ट्रांसफर, बदले गए पटना के डीएम, चंद्रशेखर को मिली नई जिम्मेदारी
जांच में क्या सामने आया
जांच में यह भी सामने आया कि दोनों ने मिलकर 2 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित की है, जो संपत्ति एनसीबीने जब्त कर ली है. इन संपत्तियों में फ्लैट, वाहन, नकद और जमीनों के प्लॉट शामिल हैं. इसे पकड़ने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने चैन की सांस ली है. क्योंकि भाभी जी इतनी शातिराने अंदाज में काम करती थीं कि उसे पकड़ पाना बेहद मुश्किल हो रहा था.
एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक अभिषेक आनंद के नेतृत्व में एनसीबी की टीम को जब सूचना मिली कि राधा देवी मधुबनी में है, तब एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने गुप्त निगरानी की और मधुबनी टाउन थाना पुलिस की मदद ली. इसके बाद सुरक्षित तरीके से उसे गिरफ्तार किया और पटना ले जाया गया.
एनसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह गिरफ्तारी ड्रग्स के खिलाफ हमारी सतत मुहिम का हिस्सा है. नशे के नेटवर्क में शामिल कोई भी, चाहे महिला हो या पुरुष, बख्शा नहीं जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान