एनडीए की बैठक में सीटों को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला, 20 अगस्त को बैठक के आसार

बिहार एनडीए में शामिल पांच दलों के बीच सीटों की सहमति को लेकर एनडीए की 20 अगस्त को बैठक होने वाली है.

By RAKESH RANJAN | July 31, 2025 1:35 AM
an image

संवाददाता, पटना बिहार एनडीए में शामिल पांच दलों के बीच सीटों की सहमति को लेकर एनडीए की 20 अगस्त को बैठक होने वाली है. बताया जा रहा है कि 20 अगस्त को एनडीए की संभावित बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बनने की संभावना है. रालोमो ने 20 सीटों की सूची तैयार की है, जबकि हम पार्टी सीटिंग चार सीटों को लेकर बीते विधानसभा चुनाव 2020 में मिली सात सीटों के अलावा दूसरी संभावित सीटों पर एक्सरसाइज शुरू की है.सूत्रों के अनुसार रालोमो की ओर से सूची भाजपा को सौंप दी गयी है. जानकारी के अनुसार, इन दोनों पार्टियों को मिलने वाली सीटों का हिसाब भाजपा करेगी. हम (से) 40 सीटों की कर रही डिमांड : हम (से) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने 40 सीटों की डिमांड की है. उन्होंने कहा है कि उनकी मंशा है कि उनकी पार्टी कम से कम 20 विधायक हों. इसके लिए उनकी पार्टी 40 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. रालोमो को 10 और हम को नौ सीटें मिलने की संभावना : जानकारी के अनुसार, हम पार्टी को नौ और रालोमो को 10 सीटें मिल सकती हैं. केंद्र में हम पार्टी से जीतन राम मांझी के मंत्री होने के कारण एक सीट कम मिलने की संभावना है. हम पार्टी को सीटिंग चार सीटों के अलावा मांझी बहुल आरक्षित सीटों के मिलने की चर्चा है. इन 20 सीटों पर रालाेमो की तैयारी, एनडीए की बैठक में होगा फाइनल रालोमो ने संभावित सीटों की सूची तैयार की हैं. इसमें कुर्था, उजियारपुर, नरकटिया, सीतामढ़ी, गोह, बेलसंड, दिनारा, महाराजगंज, मोतिहारी, सीवान सदर, महिषी, शेखपुरा, साहेबगंज, सासाराम, डेहरी-ऑनसोन, नौतन, चनपटिया, विभूतीपुर, हसनपुर और मीनापुर शामिल हैं. इन संभावित सीटों से उम्मीदवारों को चुनाव की तैयारी के लिए इशारा भी कर दिया गया है. हालांकि, ये पार्टी की सूची है. इसमें अंतिम मुहर एनडीए की बैठक में लगेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version