पटना. प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता डाॅ शकील अहमद खान ने शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सत्तापक्ष के व्यवहार को ‘नेशनल दुर्व्यवहार एलायंस’ करार देते हुए भाजपा और उसके सहयोगी दलों की नीतियों व सदन में असंसदीय व्यवहार की कड़ी निंदा की. डाॅ खान ने कहा कि मंत्री अशोक चौधरी द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के साथ सदन के पोर्टिको में दुर्व्यवहार अत्यंत निंदनीय है. उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस का इतिहास जानने वाले मंत्री इस तरह की हरकतों से बाज आये.उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को ऐसे असंयमित और अनुशासनहीन नेताओं से सचेत रहना होगा. मतदाता पुनरीक्षण पर भी डाॅ खान ने चिंता जतायी और कहा कि बिहार के आम जनता सघन पुनरीक्षण के कारण अपने मताधिकार से वंचित होने की आशंका में है. संवाददाता सम्मेलन का संचालन मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने किया. मौके पर कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें