एनडीए के सभी दलों को मिलकर करना होगा काम: मंत्री नितिन नवीन
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर आ रहे हैं. इस सौभाग्य को ऐतिहासिक बनाने के लिए एनडीए के सभी दलों को एक ढांचा बनाकर काम करना होगा. हर पंचायत में जाकर हर वर्ग के लोगों को आमंत्रित करना होगा. अगर समय तय करके पंचायत स्तर पर मूवमेंट किया जाए तो 24 तारीख तक हम लोगों तक दो बार पहुंच सकेंगे. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान आपसी समन्वय बहुत जरूरी है.
किसान सम्मान की 19 वीं किस्त होगी जारी
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि हमारी सरकार भी किसान भाइयों के लिए लगातार काम कर रही है. एनडीए सरकार में हर वर्ग का सम्मान हो, यह हमारी प्राथमिकता है. इसी क्रम में केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त इसी महीने किसानों के खातों में भेजने जा रही है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है.
जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा : मंत्री नितिन नवीन
नितिन नवीन ने कहा कि इस महोत्सव में उत्साह की बहुत जरूरत है. उत्साह के सहारे ही लोग कार्यक्रम में भारी संख्या में आएंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के सहारे हमें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी लोगों तक पहुंचाने का काम करना होगा, ताकि समाज के हर वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिले और वे एनडीए पार्टी से जुड़कर विकास की नई कहानी लिखें. इस कार्यक्रम से नाथनगर विधानसभा में एनडीए को मजबूती मिलेगी, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में जीत की राह भी आसान होगी.
Also Read : Bihar Bijli: बिजली बिल नहीं चुकाया तो कट जाएगी लाइट, इस दिन शुरू होगा बड़ा अभियान, जानें डिटेल्स
जोर-शोर से चल रही तैयारी
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं. जहां वे नाथनगर विधानसभा स्थित हवाई अड्डा मैदान में सभी को संबोधित करेंगे. इसके लिए एनडीए पार्टी के सभी दलों ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. साथ ही सभी दलों से कार्यक्रम को लेकर अपने सुझाव साझा करने को कहा गया है. इस बीच किसी ने प्रभात फेरी निकालने का सुझाव दिया है तो कोई झांकी के जरिए सभी को आमंत्रित करने की बात कर रहा है.
Also Read : शॉर्ट सर्किट से मुजफ्फरपुर में 20 घर जल कर खाक, लाखों का हुआ नुकसान