नीतीश के नेतृत्व में 225 सीटों पर विजय प्राप्त करेगा एनडीए : श्रवण

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 225 सीटों पर विजय प्राप्त करेगा.

By RAKESH RANJAN | June 11, 2025 11:36 PM
feature

संवाददाता, पटना ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 225 सीटों पर विजय प्राप्त करेगा. एनडीए बूथ स्तर तक पूरी तरह एकजुट और संगठित है. गठबंधन में कहीं भी भ्रम या मतभेद की कोई स्थिति नहीं है. मंत्री श्रवण कुमार ने यह बातें बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. पत्रकारों से बातचीत में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि समय आने पर सभी बड़े नेता जब एक साथ बैठेंगे तो सीटों का बंटवारा भी आपसी समन्वय और सहजता के साथ किया जायेगा. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में सबसे लंबा शासन करने के बावजूद कांग्रेस हमेशा अपने कार्यों की चर्चा करने से बचती रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version