NEET Paper Leak Case: सीबीआई जांच पूरी, तीन आरोपियों को भेजा गया जेल…

NEET Paper Leak Case नीट 2024 की परीक्षा 5 मई 2024 को पूरे देश में एक साथ आयोजित की गई थी। पटना के विभिन्न विद्यालयों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसी दौरान पटना के शास्त्री नगर थानाध्यक्ष अमर कुमार ने उक्त परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज की थी

By RajeshKumar Ojha | July 30, 2024 7:42 PM
an image

NEET Paper Leak Case केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई की पटना स्थित एक विशेष अदालत ने आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2024 के प्रश्न पत्र लीक मामले में तीन अभियुक्तों को सीबीआई की पूछताछ के बाद आज वापस न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

सीबीआई ने इस मामले में गिरफ्तार पंकज कुमार शशिकांत पासवान और अविनाश कुमार को हिरासती पूछताछ के बाद आज सीबीआई के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया. अदालत ने उन्हें वापस न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया .

केंद्र सरकार के आदेश के बाद सीबीआई ने इस मामले में पटना के शास्त्री नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 358/ 2024 के आधार पर अपनी प्राथमिकी आरसी 224 /2024 दिनांक 23 जून 2024 को भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी, 406, 407 ,408 और 409 के तहत दर्ज की है और मामले का अनुसंधान अपने हाथ में ले लिया है. विशेष अदालत में यह मामला आर सी 6 ई/ 2024 के रूप में दर्ज किया गया है.


नीट 2024 की परीक्षा 5 मई 2024 को पूरे देश में एक साथ आयोजित की गई थी। पटना के विभिन्न विद्यालयों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसी दौरान पटना के शास्त्री नगर थानाध्यक्ष अमर कुमार ने उक्त परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के आरोप में एक प्राथमिकी भारतीय दंड विधान की धारा 407,408,409 और 120 बी के तहत शास्त्री नगर थाना कांड संख्या 358/2024 के रूप में स्वलिखित बयान के आधार पर दर्ज कराई थी.

बाद में मामला आर्थिक अपराध ईकाई को सौंप दिया गया था। उसके बाद सीबीआई इस मामले का अनुसंधान कर रही है। अब तक इस मामले में करीब 37 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version