NEET Paper Leak: सीबीआइ ने नीट पेपर मामले की जांच की तेज, पटना पहुंचे तीन और अधिकारी

NEET Paper Leak सीबीआइ के तीन और अधिकारी दिल्ली से पटना पहुंचे और जांच में लग गये हैं. इसके साथ ही सीबीआइ ने इस मामले में मंगलवार को एक नयी प्राथमिकी भी दर्ज की है.

By RajeshKumar Ojha | June 26, 2024 5:55 AM
feature

NEET Paper Leak नीट-यूजी 2024 पेपर लीक मामले में अब तक हुई जांच के दस्तावेज आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) से लेने के साथ ही सीबीआइ अब अपने तरीके से जांच में जुट गयी है. मंगलवार को सीबीआइ के तीन और अधिकारी दिल्ली से पटना पहुंचे और जांच में लग गये. दूसरी ओर, सीबीआइ ने इस मामले में मंगलवार को एक नयी प्राथमिकी भी दर्ज की है. इसमें आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इससे पहले मंगलवार को सीबीआइ के दो अधिकारियों ने पटना में इस मामले से जुड़े तीन स्थानों का निरीक्षण भी किया.

दूसरे दिन भी इओयू दफ्तर पहुंचे सीबीआइ अधिकारी

मंगलवार को सीबीआइ के तीन और अधिकारी के दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद पांच सदस्यीय अधिकारियों की टीम एक बार फिर दूसरे दिन इओयू दफ्तर पहुंची. इस दौरान टीम ने इओयू एडीजी नैयर हसनैन के साथ करीब घंटे भर बैठ कर पेपर लीक मामले की जांच को लेकर बातचीत की.

तीन स्थानों स्थानों पर पहुंच की जांच

जानकारी के अनुसार सीबीआइ टीम के अधिकारियों ने मंगलवार को नीट यूजी मामले में इओयू की जांच में मिले तथ्यों के आधार पर पटना में तीन स्थानों पर पहुंच उनकी जांच की और आसपास के लोगों से कुछ जानकारियां भी ली. हालांकि यह स्थान कौन से हैं, इस बारे में आधिकारिक तौर पर अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. इन स्थानों के बारे में कहा जा रहा है कि इनका संबंध नीट प्रश्न पत्र लीक के आरोपियों से है. जहां अब तक पटना पुलिस और इओयू के अधिकारी नहीं पहुंचे थे.

अब की जांच रिपोर्ट के आधार पर नयी प्राथमिकी

सीबीआइ नीट यूजी मामले को लेकर विशेष रणनीति बनाकर काम कर रही है. इओयू की रिपोर्ट में मिले तथ्यों के आधार पर सीबीआइ ने एक नयी प्राथमिकी दर्ज की है. हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. सूत्रों ने बताया कि सीबीआइ द्वारा दर्ज प्राथमिकी में आठ लोगों को नामजद जबकि एक अन्य को आरोपी बनाया गया है. जिन्हें प्राथमिकी में नामजद किया गया है उनमें अमित आनंद, आयुष राज, नीतीश कुमार, राकी, अखिलेश, सिकंदर यादवेंदु, बिट्टू, संजीव के अलावा एक अन्य का नाम शामिल है. सूत्रों की माने तो इनको रिमांड पर लेकर सीबीआइ नये सिरे से पूछताछ करेगी.

सीबीआइ को मोबाइल और प्रश्न पत्रों की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार

सूत्रों की मानें, तो अपनी जांच का दायरा आगे बढ़ाने के पूर्व सीबीआइ टीम पूर्व में की गयी जांच और जब्त मोबाइल फोन, लैपटाप, जले हुए प्रश्न पत्रों की फाॅरेंसिक जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है. फाॅरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद इसका अध्ययन किया जायेगा और जांच के दायरे को आगे बढ़ाया जायेगा.

पटना के एसएसपी भी पहुंचे इओयू दफ्तर

दिल्ली से आयी सीबीआइ टीम के अधिकारियों से मिलने पटना एसएसपी राजीव मिश्रा भी पहुंचे. राजीव मिश्रा पटना एसएसपी पद पर आने के पूर्व सीबीआइ में थे.

ये भी पढ़ें…

NEET Paper Leak मामले में सीबीआई ने विशेष अदालत को सौंपी अपनी एफआइआर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version