NEET Paper Leak: EOU सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई से पहले सौंपेगी अपनी रिपोर्ट

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) सुप्रीम कोर्ट को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी. ईओयू यह रिपोर्ट आठ जुलाई से पहले सौंप देगी. रिपोर्ट में इस मामले से संबंधित पुख्ता सबूत दिये जायेंगे.

By Ashish Jha | June 30, 2024 7:38 AM
an image

NEET Paper Leak: पटना. नीट पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) सुप्रीम कोर्ट आठ जुलाई से पहले अपनी जांच रिपोर्ट सौंप देगी. शीर्ष अदालत के आदेश पर जांच एजेंसी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. रिपोर्ट में इसके पुख्ता सबूत दिए जाएंगे कि प्रश्नपत्र परीक्षा के एक दिन पहले ही केंद्रों ने आउट कर लिया था. वैसे इस मामले को केंद्र सरकार की जांच एजेंसी सीबीआई को सौंपा जा चुका है. नीट पेपर लीक मामले की जांच 23 जून से सीबीआई कर रही है.

ईओयू के पास है मामले से जुड़े पुख्ता सबूत

10 मई से केंद्रीय जांच एजेंसी को केस स्थानांतरित होने तक राज्य की ईओयू पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी. ईओयू ने जांच में पाया है कि प्रश्नपत्र को लीक करने के बाद इसे हल कराकर पटना के कुछ सेटरों के समूह के पास भेज गया था. खेमनीचक स्थित लर्न्ड एंड प्ले स्कूल में 4 मई की देर रात हुई छापेमारी में जो जले हुए प्रश्नपत्र के हिस्से और इन पर छपे कोड बरामद हुए थे, उन्हें भी कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस कोड के जरिये हजारीबाग के परीक्षा केंद्र ओएसिस स्कूल से प्रश्नपत्र लीक होने की पुष्टि हुई है. इससे संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत किए जाएंगे.

खंगाली जायेगी सबकी कुंडली

कोर्ट में ईओयू साबित करेगी कि प्रश्नपत्र हल कराकर पटना, हजारीबाग, रांची के केंद्रों के छात्रों तक पहले ही पहुंचा दिया गया था. सेटिंग गैंग के तार दूसरे राज्यों से भी जुड़े हुए हैं. यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य राज्य शामिल हैं. रिपोर्ट में गिरफ्तार व फरार आरोपियों और गैंगगैं की भूमिका की भी जानकारी होगी. अंतरराज्यीय स्तर के सेटरों अतुल वत्स और अंशुल सिंह की भूमिका का भी उल्लेख होगा. बिहार व झारखंड के स्तर से पर फरार चल रहे मुख्य अभियुक्तों में संजीव मुखिया, रॉकी समेत अन्य के भूमिका की भी विस्तार से जानकारी दी गई है.

Also Read: Electricity In Bihar: नबीनगर सुपर थर्मल के विस्तार को मंजूरी, 800 मेगावाट की लगेंगी तीन नयी इकाइयां

प्राचार्य समेत 3 आरोपित 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर

सीबीआई ने शनिवार को विशेष न्यायिक दंडाधिकारी हर्षवधर्न की अदालत में हजारीबाग से गिरफ्तार ओएसिस स्कूल के प्राचार्य एहसानुलक हक, उप प्रचार्य मो. इम्तियाज और पत्रकार मो. जलालुद्दीन को गिरफ्तार कर पेश किया. कोर्ट ने तीनों से पूछताछ के लिए पांच दिनों का पुलिस रिमांड लेने की अनुमति दी. प्राचार्य समेत तीनों को हजारीबाग से सीबीआई डीआईजी की टीम ने गिरफ्तार किया था. सीबीआई विशेष कोर्ट ने पूछताछ के बाद 4 जुलाई को पेश करने का निर्देश दिया है.

गुप्त जगह पर हो रही पूछताछ

सीबीआइ गुप्त जगह पर ले जाकर पहले तीनों से अलग-अलग और फिर बाद में एक साथ बिठा कर पूछताछ की है. तीनों आरोपियों से नीट प्रश्न पत्र के हजारीबाग पहुंचने और उसे परीक्षा हाल तक ले जाने की पूरी पक्रिया और लीक होने की तह तक की पूछताछ कर रही है. इधर, इस मामले मे बेऊर जेल मे बंद 13 लोगों से भी सीबीआइ ने पूछताछ की है. इस बीच, सीबीआइ ने नीट-यूजी प्रश्नपत्र लीक मामले में गुजरात में सात स्थानों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि चार जिलों आनंद, खेड़ा, अहमदाबाद और गोधरा में संदिग्धों के परिसरों पर सुबह छापेमारी की कार्रवाई शुरू की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version