Patna News: पेपर लीक माफिया संजीव मुखिया के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, प्रयास तेज
Patna News: पेपर लीक माफिया संजीव मुखिया की गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया गया है. नालंदा का रहने वाला संजीव मुखिया की इओयू को लंबे समय से तलाश है.
By Radheshyam Kushwaha | January 27, 2025 11:00 PM
Patna News: नीट व शिक्षक भर्ती समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक का मुख्य सरगना संजीव मुखिया के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया है. इसके साथ ही आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने संजीव मुखिया की गिरफ्तारी को लेकर उसकी तलाश तेज कर दी है. कुछ दिनों पहले तक उसके नेपाल में छिपे होने की सूचना मिली थी. इसको देखते हुए अलग-अलग टीम लगायी गयी है. अगर एक महीने में उसकी गिरफ्तारी नहीं होती है, या वह खुद आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो इश्तेहार तामिला करते हुए उसके घर की कुर्की-जब्ती की जायेगी.
इओयू ने गिरफ्तारी का प्रयास किया तेज
नालंदा का रहने वाला संजीव मुखिया की इओयू को लंबे समय से तलाश है. पिछले कई प्रतियोगी परीक्षाओं में उसके प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल होने की बात आयी है. वह नालंदा के ही नूरसराय वानिकी कालेज में वह तकनीकी सहायक के पद पर तैनात था. पद पर रहते हुए उसने अपने बेटे डा. शिव के साथ मिलकर पेपर लीक और परीक्षा में धांधली का बड़ा नेटवर्क तैयार किया. उसका बेटा सिपाही बहाली पेपर लीक मामले में अभी जेल में बंद है.
मुखिया के संबंधित ठिकानों पर छापेमारी
गौरतलब है कि संजीव मुखिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करते हुए इओयू की टीम ने उसके घर समेत अन्य संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान बड़ी संख्या में निवेश से लेकर जमीन-जायदाद के कागजात बरामद किये गये थे. इस मामले की जांच फिलहाल चल रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.