Neet solver gang: सॉल्वर गैंग का सरग़ना निकला डीएमसी के रिटायर कर्मी का बेटा
Neet solver gang पुलिस का मानना है कि पूछताछ जारी है. कई सफेदपोशों पर गाज गिर सकती है. पुलिस पहले यह पता लगा रही है कि राम बाबू को सॉल्वर गैंग से कैसे संपर्क हुआ? उसके घर पर कौन- कौन आता था?
By RajeshKumar Ojha | May 6, 2025 8:28 AM
Neet solver gang नीट पेपर सॉल्वर गिरोह का तार दरभंगा से जुड़ गया है. समस्तीपुर में इस गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से एक दरभंगा का है. पुलिस के अनुसार उसका घर लहेरियासराय थाने के रहमगंज स्थित काली मंदिर के पास है. उसका नाम रामबाबू मल्लिक है. सूत्रों की मानें तो पूर्व में यह अस्थायी कर्मी के तौर पर डीएमसीएच में कार्य करता था. इसके पिता भी डीएमसी में चतुर्थवर्गीय कर्मी हैं. एक भाई नगर निगम में कार्य करता है.
समस्तीपुर पुलिस के अनुसार यह गिरोह कमजोर छात्रों को पास कराने के लिए फर्जी परीक्षार्थी के एडमिट कार्य में छेड़डाड़ कर परीक्षा में बैठाता था. गुप्त सूचना पर समस्तीपुर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. इधर, बताया जा रहा है कि इस गिरोह के कुछ लोगों को नोयडा में भी गिरफ्तार किया गया है. इसमें से भी एक दरभंगा का है. हालांकि इस संबंध में कोई भी कुछ बताने से परहेज कर रहा है.
पूछताछ में कई खुलासे की संभावना
पुलिस का मानना है कि पूछताछ जारी है. कई सफेदपोशों पर गाज गिर सकती है. पुलिस पहले यह पता लगा रही है कि राम बाबू को सॉल्वर गैंग से कैसे संपर्क हुआ? उसके घर पर कौन- कौन आता था? इसे लेकर परिजनों से भी पूछताछ हो सकती है. पुलिस का कहना है कि परीक्षा से पूर्व ही राम बाबू हमारे रडार पर था. लेकिन हम लोगों के पास कोई सबूत नहीं थे इस कारण हम उसपर हाथ नहीं डाल रहे थे.
बता दें कि रविवार को समस्तीपुर पुलिस ने नीट-यूजी की परीक्षा में फर्जीवाड़ा में जुटे सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश किया था. राम बाबू सहित एक डॉक्टर की भी गिरफ्तारी हुई थी. उनके पास से तीन मोबाइल और करीब 50 हजार रुपए बरामद किए गए थे। मोबाइल के जरिए पुलिस फर्जीवाड़ा से जुड़े कई और सफेदपोशों तक पहुंच सकती है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.