NEET-UG 2025: परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर 4 की गिरफ्तारी, बिहार-झारखंड के आरोपी शामिल, जांच में जुटी NTA
NEET-UG 2025: देशभर में NEET-UG की परीक्षा रविवार को ली गई. इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. लेकिन, इस बीच परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर मामला सामने आया और ओडिशा से 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई. इन आरोपियों में बिहार-झारखंड के भी आरोपी शामिल हैं.
By Preeti Dayal | May 5, 2025 11:47 AM
NEET-UG 2025: रविवार को देशभर में NEET-UG की परीक्षा ली गई. लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए. लेकिन, इस बार भी परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया. दरअसल, परीक्षा माफियाओं की ओर से परीक्षा में गड़बड़ी करने की कोशिश की गई. जिसके बाद मामले को लेकर बड़ी खबर आ गई है कि, पुलिस ने गंभीरता दिखाई और 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. खबर की माने तो, चारो आरोपी के द्वारा परीक्षा में गड़बड़ी का प्रयास ओडिशा में किया गया था और वहीं से सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.
बिहार-झारखंड के आरोपी शामिल
गौर करने वाली बात यह है कि, 4 आरोपियों में बिहार के अरविंद कुमार और झारखंड के प्रियदर्शी कुमार भी शामिल हैं. बता दें कि, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद NTA भी एक्शन मोड में आ गई है. साथ ही एक्शन मोड में आते हुए इस बात की जांच में जुट गई है कि, क्या ये परीक्षा माफिया अन्य राज्यों के परीक्षा केंद्रों पर भी गड़बड़ी कर रहे थे. इतना ही नहीं, इस पूरे मामले को संजीव मुखिया से भी जोड़ते हुए जांच पड़ताल की जाएगी.
संजीव मुखिया से जोड़ते हुए भी होगी जांच
परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर बताया गया है कि, परीक्षा माफिया परीक्षा के दौरान मूल अभियार्थियों की जगह सॉल्वर को बैठाने की कोशिश कर रहे थे और इसके लिए 20 से 30 लाख में डील कर रखी थी. जिसके बाद अब इस मामले में हर एक एंगल से जांच हो रही है. कहा जा रहा है कि, ओडिशा पुलिस भी मामले में जांच के लिए बिहार आ सकती है. बता दें कि, बिहार के अरविंद कुमार का संबंध संजीव मुखिया से हो सकता है, जिसके लिए पुलिस छानबीन में जुट गई है. साथ ही बिहार के अन्य सेंटरों की जांच भी की जाएगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.