NEET UG 2025: परीक्षा से कुछ घंटे पहले NTA का बड़ा एक्शन, बिहार के 15 चैनलों के खिलाफ कार्रवाई!

NEET UG 2025: 4 मई को आयोजित होने वाली परीक्षा से ठीक कुछ घंटे पहले NTA ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के 15 टेलिग्राम और इंस्टाग्राम चैनलों को बंद करने की बात कही है. इन सभी चैनलों पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 3, 2025 1:09 PM
an image

NEET UG 2025 परीक्षा कल यानी 4 मई को आयोजित होने वाली है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने राज्य के 35 जिलों में 125 से अधिक एग्जाम सेंटर बनाया है. परीक्षा में महज 24 घंटे से कम का वक्त बचा है. इसी बीच NTA ने बड़ा एक्शन लिया है. बिहार के 15 टेलीग्राम और इंस्टाग्राम चैनलों को बंद कर कार्रवाई करने की बात कही है. बता दें, नीट यूजी परीक्षा 2025 में प्रदेश से 1.19 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है. सिर्फ पटना में 75 से अधिक केंद्र बनाए गए हैं.

NTA ने कार्रवाई के लिए लिखा पत्र

NTA नीट यूजी परीक्षा को लेकर अफवाह और झूठी जानकारी फैलाने वाले टेलीग्राम और इंस्टाग्राम चैनलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. एनटीए ने गलत सूचना देने वाले बिहार के 15 टेलीग्राम और इंस्टाग्राम चैनलों को साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर को ब्लॉक कर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है.

एडमिट कार्ड पर दी गई जानकारी पढ़ें छात्र

एनटीए ने छात्रों को जारी किए गए एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देश का अच्छी तरह से पढ़ने की सलाह दी है. परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र में फोटो (जैसा आवेदन पत्र में अपलोड किया गया) चिपकाना है. इसके अलावा एक और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना है. इसे अटेंडेंस शीट पर चिपकाना होगा. फोटोयुक्त पहचान पत्र में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, 12वीं कक्षा का फोटोयुक्त प्रवेश पत्र आदि में से किसी एक को लाना आवश्यक है.

ALSO READ: Good News! भागलपुर में किसानों की बढ़ेगी कमाई, सब्जी मार्केटिंग सेंटर खोलने की कवायद शुरू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version