Bihar News: दाखिल-खारिज में लापरवाही CO और क्लर्क को पड़ी भारी, पटना DM ने की कार्रवाई
Bihar News: पटना डीएम ने निरीक्षण के दौरान दाखिल-खारिज में लापरवाही पाए जाने के बाद सीओ पर कार्रवाई की बात कही है. वहीं एक महीने से कार्यालय से गायब दो क्लर्क को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
By Anand Shekhar | September 25, 2024 9:59 PM
Bihar News: पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को पुनपुन अंचल और प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण में अंचल कार्यालय में लोगों के कार्यों में गंभीर लापरवाही, कार्यालय का खराब रख-रखाव, अभिलेखों के मेंटेन में शिथिलता और स्थानीय लोगों में अंचल कार्यालय की कार्य-संस्कृति के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिला. निरीक्षण के दौरान पिछले साल का दाखिल-खारिज का 189 मामला लंबित पाया गया. सबसे पुराने पांच लंबित मामले को चार अप्रैल 2023 से अभी तक निपटारा नहीं किया गया.
सीओ पर होगी कार्रवाई
डीएम ने कार्यों में लापरवाही को लेकर मसौढ़ी एसडीओ को सीओ के विरूद्ध प्रपत्र ”क” गठित कर एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके बाद सीओ पर विभागीय कार्रवाई के साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. डीएम ने एक माह से गायब अंचल के प्रधान लिपिक धर्मेन्द्र कुमार व उच्च वर्गीय लिपिक संतोष त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. राजस्व कर्मचारी अरूण कुमार शर्मा के खिलाफ शिकायत मिलने पर भी सीओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने को लेकर उक्त कर्मी के खिलाफ मसौढ़ी एसडीओ को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया.
दाखिल खारिज के 2791 मामले लंबित
डीएम ने कहा कि अंचल कार्यालय पुनपुन में कार्यों की स्थिति खराब पायी गयी.दाखिल-खारिज का 2791 मामला अभी तक लंबित है. परिमार्जन प्लस के 900 आवेदनों में केवल 42 आवेदनों का निपटारा किया गया. मौजा डुमरी की तुलसी देवी का दाखिल-खारिज वाद संख्या 105/2023-24 का निपटारा अभी तक नहीं किया गया है. सीओ के निर्णय के लिए मामले आठ अप्रैल 2024 से ही लंबित है. परिमार्जन के पुराने आवेदनों का कोई अभिलेख मेंटेन नहीं होने के बावजूद सीओ द्वारा शत-प्रतिशत निपटारा दिखाया गया. ई-मापी के 235 में केवल 108 आवेदनों को निष्पादित किया गया.
डीएम ने निरीक्षण में पाया कि सीओ का अपने कार्यालय पर कोई नियंत्रण नहीं है. दो अंचल कर्मी के एक माह से अधिक समय से कार्यालय से अनुपस्थित रहने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों में शिथिलता, लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मियों के विरूद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी.
डीएम ने प्रखंड कार्यालय पुनपुन का निरीक्षण किया गया. उन्होंने लोगों से फीडबैक लेने के साथ उनकी समस्याओं को सुनकर ऑन द स्पॉट समाधान भी किया. उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन तथा कार्यों में प्रगति की समीक्षा की.निरीक्षण कार्यालय का काम सही मिला. डीएम ने लोक सेवा केंद्र, आपूर्ति कार्यालय, पंचायती राज कार्यालय, कृषि, सांख्यिकी, सहकारिता, कल्याण, मनरेगा सहित विभिन्न शाखाओं एवं कार्यालयों का निरीक्षण किया. पदाधिकारियों व कर्मियों की उपस्थिति की जांच की गयी. डीएम ने कहा कि बायोमेट्रिक अटेंडेंस के आधार पर ही प्रखण्ड-स्तरीय कर्मियों की वेतन निकासी होगी. बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह ने कार्यों के बारे में जानकारी दी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.