नेपाल में राजशाही समर्थक आंदोलन तेज, बिहार-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ी

Nepal Border: भारत नेपाल के साथ लगभग 1,751 किलोमीटर लंबी अंतरर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है. इसमें बिहार की 601 किलोमीटर उत्तरी सीमा नेपाल के साथ साझा होती है. बिहार के जिन जिलों की सीमा नेपाल से लगती है, वहां की पुलिस को निर्देशित किया गया है कि वे भी निगरानी बनाये रखें.

By Ashish Jha | April 4, 2025 9:24 AM
an image

Nepal Border: पटना. नेपाल में राजशाही के समर्थन में बढ़ते आंदोलनों के चलते बिहार-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बलों ने अतिरिक्त सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है. राजशाही समर्थक समूहों के प्रदर्शन का असर भारतीय क्षेत्रों पर न पड़े इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार एहतियात बरत रही है. भारत नेपाल के साथ लगभग 1,751 किलोमीटर लंबी अंतरर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है. इसमें बिहार की 601 किलोमीटर उत्तरी सीमा नेपाल के साथ साझा होती है.

नेपाल पर सुरक्षा बलों की नजर

बिहार पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने सीमा क्षेत्रों में गश्त को बढ़ा दिया है. केंद्रीय सुरक्षा बल के एक आला अधिकारी ने अनौपचारिक बातचीत में प्रभात खबर को बताया कि नेपाल के अंदर जो कुछ हो रहा है, उस पर हमारी नजर है. वहां की स्थिति को ध्यान में रखते हुए चौकसी की जा रही है और नाकों पर सुरक्षा बढ़ायी गयी है़ सभी को सतर्क रहने को कहा गया है़ बुधवार को इंटेलीजेंस ब्यूरो (आइबी) के डायरेक्टर तपन डेका ने लखनऊ में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी.

आंदोलन से सीमा पर व्यापार हुआ प्रभावित

पुलिस के आला अधिकारियों की इस बैठक में उन्होंने भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया था. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) से मदद लेने की बात कही थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नेपाल में चल रहे आंदोलनों की वजह से सीमा पर व्यापार भी प्रभावित हो रहा है. बिहार के जिन जिलों की सीमा नेपाल से लगती है, वहां की पुलिस को निर्देशित किया गया है कि वे भी निगरानी बनाये रखें.

Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version