नेपाल में भड़की सांप्रदायिक हिंसा, कर्फ्यू लगने से भारतीय सीमा सील

Nepal Curfew: स्थानीय मीडिया के अनुसार रक्सौल के कई लोग नेपाल के बीरगंज में फंस गए हैं. बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल से सटे इलाके में भड़की इस हिंसा पर भारत की भी कड़ी नजर है.

By Ashish Jha | April 13, 2025 11:44 AM
an image

Nepal Curfew: रक्सौल: नेपाल के बीरगंज में दो समुदायों के बीच भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. नेपाल सरकार ने जिले में कर्फ्यू लगा दिया है. इसके बाद भारत नेपाल के रक्सौल-बीरगंज क्षेत्र की सीमा को सील कर दिया गया है. स्थानीय मीडिया के अनुसार रक्सौल के कई लोग नेपाल के बीरगंज में फंस गए हैं. बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल से सटे इलाके में भड़की इस हिंसा पर भारत की भी कड़ी नजर है.

शोभा यात्रा के दौरान पथराव

जानकारी के अनुसार, नेपाल के बीरगंज महानगरपालिका क्षेत्र के छपकैया में एक धार्मिक शोभायात्रा निकाली गई थी. तभी अचानक भीड़ पर छत से ईंट-पत्थर बरसने लगे. जिसमें कई लोग घायल हो गए और माहौल बिगड़ गया. देखते ही देखते भीड़ ने हिंसक रूप धारण कर लिया. कई दुकानों में भी आगजनी की गई. हिंसक झड़प के बीच कई बाइकें भी धू-धू कर जल गई. इस दौरान लोगों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई. झड़प में महिलाओं बच्चों और राहगीरों समेत करीब 50 लोग घायल हो गए. कई पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं.

नेपाल प्रशासन ने 24 घंटे का कर्फ्यू लगाया

दंगा नियंत्रण के लिए नेपाल पुलिस ने आंसू गैस भी छोड़ी. इसके बाद भी नेपाल के बीरगंज में हालात बेकाबू है. नेपाल पुलिस लगातार दंगे पर काबू पाने के प्रयास में जुटी है. गंभीर स्थिति को देखते हुए नेपाल प्रशासन ने बीरगंज में कर्फ्यू लगा दिया. भारत-नेपाल सीमा को सील करते हुए आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई. नेपाल प्रशासन ने 24 घंटे का कर्फ्यू लगाया है. स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू का समय और बढ़ाया जा सकता है. नेपाल के बीरगंज में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए बीरगंज के प्रमुख जिलाधिकारी गणेश अर्याल लगातार पुलिस के साथ लोगों के संपर्क में लगे हैं.

रक्सौल के कई लोग फंसे

भारत नेपाल का बेटी-रोटी का संबंध सदियों से चलता आ रहा है. रक्सौल के कई लोग नेपाल के बीरगंज में कई तरह के व्यवसाय करते हैं, लेकिन बीरगंज में हिंसक झड़प के बाद कई व्यवसायी घिर गए हैं. वे अपनी दुकानें बंद करके इधर-उधर छुपे हुए हैं. इस कारण बीरगंज में छुपे रक्सौल के लोगों के परिजन चिंतित हैं. बीरगंज में 24 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया है, जिसे और भी बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में बीरगंज में छुपे रक्सौल के लोगों के परिजनों को अपनों की वापसी का इंतजार है.

Also Read: Bihar News: बिहार के 350 ब्लॉक में खुलेंगे डिग्री कॉलेज, सम्राट का 534 प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज खोलने का एलान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version