पटना NMCH में 100 बेड वाले नए मेडिसिन वार्ड का हुआ उद्घाटन, 7.5 करोड़ की लागत से हुआ है तैयार

Patna NMCH: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि अब अस्पताल के हर बेड पर ऑक्सीजन पाइपलाइन की सुविधा है. मरीजों को दवाएं भी पर्याप्त मात्रा में मिल रही हैं और जीविका दीदियों को भोजन और सफाई की जिम्मेदारी देने से अस्पताल की सेवा गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. बिहार पिछले आठ महीनों से देश में दवा आपूर्ति के मानकों पर पहले स्थान पर बना हुआ है और एनएमसीएच में अब 496 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं

By Paritosh Shahi | May 17, 2025 7:38 PM
an image

Patna NMCH: नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) में मेडिसिन विभाग के लिए 7.5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए 100 बेड वाले नवीन वार्ड का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने किया. इस अवसर पर नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार की स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर उन्नति की ओर हैं और अब न तो दवा की किल्लत है और न ही चिकित्सकों की.

क्या बोले मंगल पांडेय

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपने संबोधन की शुरुआत देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सैनिकों को मिलने वाले सम्मान की सराहना की. उन्होंने जानकारी दी कि नया वार्ड ऊपरी मंजिल पर बनाया गया है, जिससे बरसात में जलजमाव की समस्या नहीं होगी.

फिलहाल मेडिसिन विभाग में 128 बेड हैं, जो अब बढ़कर 228 हो जाएंगे. भविष्य में यहां 400 और बेड जोड़े जाने की योजना है. एनएमसीएच में वर्तमान में कुल बेडों की संख्या 1189 तक पहुंच चुकी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पिछले 10 साल में क्या-क्या काम हुआ

मंगल पांडेय ने बताया कि 28.34 करोड़ की लागत से यक्ष्मा प्रशिक्षण और प्रदर्शन केंद्र (टीवीडीसी) का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है, जिसे 15 अगस्त 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके अतिरिक्त 204.44 करोड़ की लागत से कदमकुआं में टीबी चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना का कार्य भी शुरू होने वाला है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में एनएमसीएच में ऑडिटोरियम, नशा मुक्ति केंद्र, बीएससी नर्सिंग कॉलेज, आरटीपीसीआर लैब, कॉक्लियर इंप्लांट सुविधा और नए हॉस्टल जैसी परियोजनाएं पूरी की गई हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: दाखिल- खारिज का आवेदन नहीं होगा खारिज, सिर्फ रखना होगा इन बातों का ख्याल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version