पटना में यहां जल्द शुरू होगा बस स्टैंड का निर्माण, इन जिले के लोगों की दूर होगी टेंशन

New Bus Stand in Bihar: पटना जिले में बिहटा के कन्हौली में बस स्टैंड निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में अब तेजी आएगी. बस स्टैंड निर्माण को लेकर एएन सिन्हा सामाजिक अध्ययन संस्थान की ओर से सोशल इंपैक्ट एसेसमेंट का काम पूरा कर लिया गया है.

By Rani | July 23, 2025 11:39 AM
an image

New Bus Stand in Bihar: पटना जिले में बिहटा के कन्हौली में बस स्टैंड निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में अब तेजी आएगी. बस स्टैंड निर्माण को लेकर एएन सिन्हा सामाजिक अध्ययन संस्थान की ओर से सोशल इंपैक्ट एसेसमेंट का काम पूरा कर लिया गया है.

जमीन अधिग्रहण के बदले मिलेगा मुआवजा

लोगों ने इसमें बस स्टैंड निर्माण की जरूरत, इससे आर्थिक संपन्नता व आवागमन बढ़ने पर अपनी मुहर लगा दी है. इस बस स्टैंड के निर्माण के लिए करीब 50 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. जमीन अधिग्रहण के बदले रैयतों के बीच 212.16 करोड़ रुपये का मुआवजा वितरण होगा.

50 एकड़ जमीन चिन्हित

जानकारी के अनुसार बस स्टैंड निर्माण के लिए कन्हौली व परखोद्दीपुर कैनाठी में जमीन की पहचान की गई है. कन्हौली में प्रस्तावित बस स्टैंड का निर्माण पटना रिंग रोड के पास किया जाएगा. बता दें कि बस स्टैंड निर्माण के लिए कन्हौली में 13 एकड़ और परखोद्दीपुर कैनाठी में 37 एकड़ जमीन की पहचान हुई है.

संबंधित विभाग को सौंपी गई रिपोर्ट

जमीन की विस्तृत जानकारी नगर विकास एवं आवास विभाग को उपलब्ध करा दी गई है. सूत्र के अनुसार जमीन अधिग्रहण वाले हिस्से में कुछ स्ट्रक्चर की पहचान की गई है. निर्माण कार्य के दौरान ये स्ट्रक्चर टूटेंगे और इसके एवज में मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा.

लोगों को मिलेगी सहूलियत

बता दें कि पटना के पश्चिम इलाके दानापुर व बिहटा समेत आसपास के लोगों को दक्षिण बिहार के विभिन्न शहरों में जाने के लिए बस पकड़ने के लिए बैरिया बस स्टैंड आना पड़ता है, लेकिन लोगों को बैरिया पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अब कन्हौली में बस स्टैंड बनने से आसपास के इलाकों के लोगों को दक्षिण बिहार के साथ-साथ उत्तर बिहार छपरा, मुजफ्फरपुर, सिवान, गौपालगंज की तरफ जाने वाली बसों को पकड़ने में काफी सहूलियत मिलेगी.   

इसे भी पढ़ें: अब अपराधियों की खैर नहीं: पटना में इन 50 जगहों पर रहेगी एएनपीआर कैमरे की नजर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version