बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को पटना में 86, पूर्वी चंपारण में 32, पश्चिम चंपारण में 22, नवादा में 19, दरभंगा में 17, मुजफ्फरपुर में 16, कटिहार में 16, शिवहर में 10, औरंगाबाद में 09, मधेपुरा में 06, बेगूसराय में 05, नालंदा में 05, सहरसा में 05, सिवान में 05, मुंगेर में 04, गया में 03, कैमूर में 03, मधुबनी में 03, सारण में 03, बांका में 02, जहानाबाद में 02, पूर्णिया में 02, अरवल में 01, भागलपुर में 01, गोपालगंज में 01, किशनगंज में 01, समस्तीपुर में 01, शेखपुरा में 01 और सुपौल में 01 मामले सामने आये.
बिहार में सोमवार को सामने आये 282 नये मामलों में 71 महिलाएं शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों के चेन का पता लगाया जा रहा है.