Video: ‘मेरी देवरानी मर गयी…’ बिहार की महिला बता रही दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की आंखों देखी
VIDEO: नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में बिहार की एक महिला की देवरानी की मौत हो गयी. उसने कैमरे के सामने बताया है अस्पताल का क्या है हाल...
By ThakurShaktilochan Sandilya | February 16, 2025 7:26 AM
नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात को करीब 9 बजकर 55 मिनट पर यात्रियों के बीच भगदड़ मच गयी. इस हादसे में दर्जन भर से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों के आंकड़े अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हैं. मृतकों में अधिकतर महिलाएं शामिल हैं जबकि पुरुष और तीन बच्चों की भी जान गयी है. महाकुंभ की दो ट्रेनों के रद्द होने से भीड़ बेकाबू हुई और ये हादसा हुआ है. मृतकों में बिहार के कई लोग भी शामिल हैं. रेलवे स्टेशन पर मौजूद उनके परिजनों ने आंखोदेखा हाल बताया है.
बिहार की महिला ने कहा- मेरी देवरानी की भी हुई मौत
इस भगदड़ के बाद अस्पताल पहुंची बिहार निवासी एक महिला यात्री शोभा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मेरी देवरानी के साथ दो बच्चे मरे हुए पड़े हैं. अस्पताल में कई मृतक की बॉडी है. कई लोग जख्मी हुए हैं और वार्ड घायलों से भरा हुआ है. महिला यात्री ने बताया कि वो महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रही थीं और इस दौरान नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यह हादसा हो गया.
बिहार के कई लोगों की मौत
इधर, दिल्ली भगदड़ हादसे में बिहार के मृतकों की संख्या आधा दर्जन से अधिक लग रही है. नवादा के रहने वाले एक युवक ने बताया कि इस हादसे में उसकी पत्नी और बेटी की जान जा चुकी है. जबकि उसका बेटा इस हादसे में लापता है. हालांकि उसके जिंदा होने के दावे पिता ने किया. उन्होंने बताया कि वो सभी अपने घर लौट रहे थे. लेकिन नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ का शिकार परिवार बन गया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.