‘पता नहीं Lalu Yadav को क्या हो गया है’, उपेंद्र कुशवाहा बोले- नई दिल्ली स्टेशन पर हुई घटना दुखद

New Delhi Station Stampede Politics: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद राजनीति शुरू हो गई है. बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग की है. उनके इस बयान पर बिहार एनडीए में शामिल उपेंद्र कुशवाहा ने तीखा पलटवार किया है.

By Paritosh Shahi | February 16, 2025 1:55 PM
an image

New Delhi Station Stampede Politics: नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना पर राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को दुख जताया. भगदड़ की घटना में 18 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में समाचार एजेंसी आईएनएस से बातचीत के दौरान नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना को दुखद बताया. उन्होंने कहा कि 18 लोगों की मौत हुई है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले. भगवान मृतकों के परिवार को दुःख सहने की ताकत दे. आगे ऐसी घटना न हो, इसके लिए हम लोगों से भी आग्रह करेंगे कि यात्रा करें लेकिन थोड़ा संयमित रहें. जो प्रशासन के लोग जिससे संबंधित हैं, उन्हें भी तैयारी मजबूती से रखनी चाहिए.

लालू यादव को क्या हो गया है?

लालू यादव हादसे के बाद रेल मंत्री से इस्तीफा मांग रहे हैं. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर भी पता नहीं लालू को क्या हो गया है. किस विषय को लेकर राजनीति करनी चाहिए, कौन सा विषय पर राजनीति करने का है और कौन सा नहीं है इसकी उनको समझ नहीं है. यह विषय राजनीति करने का नहीं है, ये दुखद घटना है. लेकिन घटना के पीछे क्या कारण है? खुद लालू रेल मंत्री रहे हैं उन्हें मालूम है कि क्या नियम-कायदा है. घटना के उपरांत जांच होती है, जांच के बाद कौन दोषी है इसका फैसला होता है. लालू यादव को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: Lalu Yadav: ‘फालतू है कुंभ…’, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

घटना के बारे में जानें

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की उम्मीद में यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर पहुंची, इसी दौरान ये घटना हो गई. महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहे यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि हो गई, जिसके कारण भीड़भाड़ और अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई. इसी दौरान भगदड़ मच गई. अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर मृतकों की पहचान हो चुकी है. दो लोगों की पहचान अभी भी नहीं हो पाई है. मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ में बिहार के मृतकों के हुई पहचान, हादसे में इन 9 लोगों की गई जान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version