New Road in Bihar: पटना से बेतिया जाना हो जायेगा आसान, अक्तूबर से पांच एनएच का शुरू होगा निर्माण
New Road in Bihar: सभी पांच एनएच की निविदा प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अगले दो महीने में इनका निराकरण होने की संभावना है. इसे लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है.
By Ashish Jha | August 2, 2024 9:58 AM
New Road in Bihar: पटना. राज्य में करीब 165 किमी लंबाई में करीब 4615 करोड़ रुपये की लागत से पांच एनएच का निर्माण अक्तूबर से होने की संभावना है. इसमें मानिकपुर-साहेबगंज एनएच-139डब्ल्यू फोरलेन, साहेबगंज-अरेराज एनएच-139डब्ल्यू फोरलेन शामिल हैं. साथ ही बहादुरगंज-किशनगंज फोरलेन बनने से एनएच-27 और एनएच 327इ के बीच सीधा संपर्क हो जाएगा. वहीं पटना-आरा-सासाराम एनएच-119ए फोरलेन का पैकेज-2 (गड़हनी-पातर और सदिसोपुर-असनी खंड) सहित रामनगर-कच्ची दरगाह एनएच-119डी सिक्सलेन का निर्माण होगा. इन सभी पांच एनएच की निविदा प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अगले दो महीने में इनका निराकरण होने की संभावना है. इसे लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है.
पटना शहर आये बिना बिहटा जाना होगा मुमकिन
मानिकपुर-अरेराज और साहेबगंज-अरेराज फोरलेन एनएच बनने से वैशाली, केसरिया बुद्धिस्ट सर्किट के पर्यटन स्थलों तक सुगम संपर्क स्थापित होगा. साथ ही पटना से बेतिया जाना भी आसान हो जायेगा. वहीं, बहादुरगंज-किशनगंज फोरलेन के निर्माण से पश्चिम बंगाल गए बिना किशनगंज तक आवागमन सुलभ होगा. इसके साथ ही पटना-आरा-सासाराम पैकेज-2 के तहत पटना रिंगरोड पर स्थित सदिसोपुर से आरा तक एक नये अलाइनमेंट पर फोरलेन का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए कोइलवर के पास बने पुल से लगभग 10 किमी अपस्ट्रीम में सोन नदी पर बिंदौल-कोशीहान के बीच एक नये पुल का निर्माण भी किया जायेगा. साथ ही रामनगर-कच्ची दरगाह सिक्सलेन के निर्माण से पटना रिंगरोड का दक्षिणी भाग पूरा हो जायेगा. इससे बिहटा की ओर से आने वाले वाहन पटना शहर में दाखिल हुए बिना गुजर सकेंगे.
उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बजट में घोषित पैकेज के अतिरिक्त मिले छह हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की कड़ी में यह निविदा निकाली गयी है. इन पांच परियोजनाओं पर एनएचएआइ द्वारा 1489 करोड़ रुपये की अतिरिक्त खर्च के साथ भूमि अधिग्रहण भी किया जायेगा. इससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच के अनुरूप सूबे के सुदूर इलाके से पांच घंटे के भीतर पटना तक पहुंचने में भी मददगार सिद्ध होंगी. इनके द्वारा संपर्कता से रोजगार और उद्यम का विकास वातावरण भी बनेगा और समृद्व बिहार-विकसित बिहार की ओर हम तेजी से बढ़ेंगे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.