बिहार में प्राइवेट सुरक्षा गार्डों के लिए नए नियम लागू, अब बिना ट्रेनिंग नहीं मिलेगा मौका…

Bihar News: बिहार में निजी सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब बिना प्रशिक्षण और शारीरिक मापदंड पूरे किए किसी गार्ड को तैनात नहीं किया जा सकेगा. गृह विभाग ने इसके लिए 'निजी सुरक्षा अभिकरण नियमावली 2025' लागू कर दी है, जो पूरे राज्य में तत्काल प्रभाव से प्रभावी हो गई है.

By Abhinandan Pandey | April 7, 2025 10:56 AM
an image

Bihar News: बिहार में तेजी से बढ़ते निजी सुरक्षा गार्डों के चलन पर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. गृह विभाग ने ‘निजी सुरक्षा अभिकरण नियमावली 2025’ को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है. इसके तहत अब राज्य में केवल प्रशिक्षित और शारीरिक मापदंडों को पूरा करने वाले गार्ड ही नियुक्त किए जाएंगे. यह नियम व्यक्तिगत सुरक्षा, संस्थानों, शादियों और अन्य आयोजनों में गार्ड तैनाती के लिए लागू होंगे.

गार्ड की भर्ती में अब तय मानकों का पालन अनिवार्य

नियमावली के अनुसार, पुरुष गार्ड के लिए न्यूनतम कद 160 सेंटीमीटर और सीना 80 सेंटीमीटर जरूरी होगा. वहीं महिला गार्ड के लिए न्यूनतम कद 150 सेंटीमीटर तय किया गया है, लेकिन सीना माप की अनिवार्यता नहीं होगी. गार्डों को नेत्र और श्रवण दोष से मुक्त होना चाहिए तथा छह मिनट में एक किलोमीटर दौड़ने की क्षमता होनी चाहिए. हर साल उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी अनिवार्य होगा.

प्रशिक्षण के बिना नहीं मिलेगी ड्यूटी

निजी सुरक्षा गार्ड बनने के लिए अब प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया गया है. सामान्य अभ्यर्थियों को 20 दिन का प्रशिक्षण लेना होगा, जिसमें 100 घंटे की क्लासरूम ट्रेनिंग और 60 घंटे का फील्ड ट्रेनिंग शामिल है. वहीं, भूतपूर्व सैनिकों और पूर्व पुलिसकर्मियों को केवल 7 दिन का प्रशिक्षण लेना होगा, जिसमें 40 घंटे का शिक्षण और 16 घंटे का फील्ड प्रशिक्षण होगा.

एजेंसियों पर भी कसनी होगी नकेल

अब निजी सुरक्षा एजेंसियों को इन सभी मापदंडों का पालन करना होगा. यदि कोई एजेंसी तय मानकों का उल्लंघन करती है तो उसे लाइसेंस नहीं मिलेगा और कार्रवाई की जाएगी.

इस कदम से न केवल बिहार में सुरक्षा व्यवस्था और प्रोफेशनल होगी, बल्कि बेरोजगार युवाओं के लिए एक नया मार्ग भी खुलेगा, बशर्ते वे तय मानकों को पूरा कर सकें. यह नियमावली राज्य में निजी सुरक्षा क्षेत्र को अधिक अनुशासित और प्रभावशाली बनाने की दिशा में एक अहम पहल मानी जा रही है.

Also Read: लालू यादव की अनसुनी कहानी: सपना था सिपाही बनने का, लेकिन एक फेल्योर और बन गए राजनीति के बादशाह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version