Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर नया शेडयूल लागू, कल से बढ़ जाएगी 6 जोड़ी फ्लाइटों की संख्या

Patna Airport: एक फरवरी से नया फ्लाइट शेडयूल लागू होगा, जिसमें फ्लाइटों की संख्या छह जोड़ी बढ़ा दी जायेगी. वर्तमान में शेडयूल फ्लाइटों की संख्या 39 जोड़ी है.

By Abhinandan Pandey | January 31, 2025 10:11 AM
an image

Patna Airport: एक फरवरी से नया फ्लाइट शेडयूल लागू होगा, जिसमें फ्लाइटों की संख्या छह जोड़ी बढ़ा दी जायेगी. वर्तमान में शेडयूल फ्लाइटों की संख्या 39 जोड़ी है, जो बढ़कर फिर से 45 जोड़ी हो जायेगी. बता दें कि 27 अक्टूबर, 2024 को 29 मार्च, 2025 तक के लिए जारी विंटर शेडयूल में शेडयूल फ्लाइटों की संख्या 45 जोड़ी थी, जिसे एक दिसंबर से लागू संशोधित विटर शेडयूल में घटा कर 35 जोड़ी और एक जनवरी को जारी संशोधित विंटर शेडयूल में बढ़ा कर 39 जोड़ी कर दी गयी. लेकिन, छह जोड़ी फ्लाइटें अब भी बंद हैं. इनमें सुबह नौ बजे से पहले आने जाने वाली फ्लाइटें और रात नौ बजे के बाद आने जाने वाली फ्लाइटें शामिल हैं.

धुंध और कुहासे की वजह से हुआ था बंद

इन्हें घने धुंध और कुहासे को देखते हुए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था. जिन्हें धुंघ के घटने और मौसम के साफ होने की संभावना को देखते हुए फिर से शुरू किया जायेगा. हालांकि, ये सभी फ्लाइटें एक फरवरी से शुरू होंगी या इन्हें फरवरी के दूसरे और तीसरे सप्ताह में दो-तीन चरणों में शुरू किया जायेगा. यह मौसम के साफ होने और अहले सुबह और देर रात धुंध के घटने पर निर्भर करेगा.

Also Read: बीपीएससी परीक्षा मामले में सुनवाई टली, पटना हाईकोर्ट में अब इस तारीख को होगी बहस

तीन घंटे 45 मिनट की देरी से आयी स्पाइसजेट की फ्लाइट

साफ मौसम और बेहतर विजिबिलिटी के बावजूद ऑपरेशनल वजह से गुरुवार को स्पाइसजेट की अहमदाबाद वाली फ्लाइट एसजी 534 तीन घंटे 45 मिनट की देरी से आयी. यह अपने निर्धारित समय शाम 5:35 बजे के बजाय रात 9:10 बजे लैंड हुई और लगभग इतने ही देरी से वापस उड़ी. स्पाइसजेट की बेंगलुरु वाली फ्लाइट एसजी 531 भी तय समय दोपहर 12:20 बजे के बजाय दो घंटे 51 मिनट की देरी से दोपहर 3:11 बजे लैंड हुई और इतने ही देरी से वापस उड़ी. छह जोड़ी अन्य फ्लाइटें भी देर से आयीं व गयीं. लेकिन, इनकी देरी एक घंटे से कम की रही.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version