संवाददाता, पटना गृह विभाग के अधीन कारा निदेशालय ने बिहार की 20 जेलों में नये पदाधिकारियों की तैनाती की है. इसके तहत दो केंद्रीय कारा, 13 मंडल कारा और तीन उपकारा सहित कुल 18 जिलों में जेल प्रशासन के स्तर पर फेरबदल किया गया है.शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा, मुजफ्फरपुर के अधीक्षक के रूप में यूसूफ रिजवान की नियुक्ति की गयी है, जबकि शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा, भागलपुर का अधीक्षक अमित कुमार को बनाया गया है. वहीं, जवाहर लाल रजक को उप महानिरीक्षक, कारा एवं सुधार सेवाएं के पद पर प्रोन्नत किया गया है. इसके अलावा नवादा, खगड़िया, छपरा, सीतामढ़ी, बेगूसराय, मधेपुरा, किशनगंज, जहानाबाद, कटिहार, बेतिया, मधुबनी, सहरसा और लखीसराय स्थित 13 मंडल कारा में नये अधीक्षकों की तैनाती की गयी है. नवगछिया, दाऊदनगर और मसौढ़ी में भी नये पदाधिकारियों की पोस्टिंग की गयी है.गृह विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें