New year 2025: सांझा उत्सव में जमकर हुई मस्ती, स्टॉल धारकों ने बेच दी 10 लाख के सामन

New year 2025 सांझा उत्सव में पटना नगर निगम द्वारा मेले में विभिन्न जगहों पर सेल्फी प्वाइंट एवं बोन फायर का इंतजाम किया गया था. जहां आमजन इस मौके को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे.

By RajeshKumar Ojha | December 31, 2024 8:21 PM
an image

New year 2025 नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पटना में गुलाबी ठंड के बीच गंगा का किनारा और बोन फायर के साथ नगर निगम द्वारा आयोजित सांझा उत्सव का समापन हो गया. इस मेले में शामिल प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. 26 दिसंबर से आयोजित मेले में विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं शहर के स्ट्रीट वेंडर के 70 स्टॉल लगाए थे. इन पांच दिनों में कुल 10 लाख के सामनों ( हैंडमेड वस्तुएं एवं खाद्य पदार्थ ) की बिक्री हुई.

लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया

पटना नगर निगम द्वारा आयोजित सांझा उत्सव में आमजनों की भीड़ जुटी . लजीज खाने के साथ हस्तशिल्प की वस्तुएं, बोन फायर के साथ पटनावासियों की शाम सुहानी होती रही. गंगा किनारे आयोजित इस सांझा महोत्सव में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाए गई वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई थी. जिसमें बैग, जूते चप्पल, ज्वेलरी, बड़ी पापड़, लहठी, खिलौने, साड़ी, कुर्ती, बैग, ऊनी कपड़े, दरी, चादर, आयुर्वेदिक तेल, मसाले, झूमर, वंदनवार आदि मौजूद है. इसके साथ ही खाने में ढोकला, इडली, चूड़ा, दही बड़े, मालपुआ, रबड़ी जैसे व्यंजन पटनावासियों को आकर्षिक कर रहे थे.

बोन फायर और सेल्फी प्वाइंट कर रहे आकर्षित

शहर वासियों को मेले में लगे सेल्फी प्वाइंट एवं बोन फायर आकर्षित कर रहे थे. पटना नगर निगम द्वारा मेले में विभिन्न जगहों पर सेल्फी प्वाइंट एवं बोन फायर का इंतजाम किया गया था. जहां आमजन इस मौके को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे. समापन समारोह के दौरान उप नगर आयुक्त एवं पटना स्मार्ट सिटी के पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें.. Bihar Weather: पछुआ हवा से बिहार में बढ़ी कनकनी, न्यू ईयर में कड़ाके की ठंड का अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version