फुलवारीशरीफ. प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने कचरे के ढेर में एक नवजात को फेंक दिया गया, जिसे कुत्तों ने नोच-नोच कर खा लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुधवार दोपहर से ही कुत्ते नवजात को नोच रहे थे. उसके शरीर से खून बहता रहा, उस पर कीड़े और मक्खियां मंडराती रहीं, लेकिन किसी ने समय रहते ध्यान नहीं दिया. जब कुत्ते नवजात का शरीर नोच कर टुकड़े बाहर लाने लगे, तब जाकर लोगों की नजर पड़ी और अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. नवजात का आधा शरीर कुत्ते खा चुके थे. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि नवजात का केवल सिर और शरीर का एक हिस्सा ही बचा था. बाकी कुत्तों ने नोच खाया. नवजात को किसने और कब फेंका, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. क्षेत्र में कई निजी और सरकारी अस्पताल हैं, इसलिए यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि उसका जन्म कहां हुआ. संदेह है कि अंधेरे में किसी कलियुगी मां ने उसे जन्म देकर कचरे में फेंक दिया. इसकी सूचना एसडीपीओ फुलवारी शरीफ सुशील कुमार सिंह को दी गयी. मौके पर पुलिस टीम पहुंची और छानबीन करने लगी पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज व आस-पास के अस्पतालों की जांच शुरू कर दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें