पटना सिटी. पटना साहिब के विकास में चार वार्डों में नौ सड़क के निर्माण कर चार करोड़ 63 लाख 40 हजार 451 रुपये की राशि खर्च होगी. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव शनिवार को सड़क निर्माण का कार्य आरंभ करायेंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि वार्ड संख्या 69 में मारूफगंज दलहट्टा देवी स्थान से मिर जवान की छावनी तक पीसीसी सड़क और नाला निर्माण 40 लाख 70 हजार रुपये से कराया जायेगा. वार्ड 69 में ही अशोक राजपथ में रामजानकी ठाकुरबाड़ी से लेकर अधिवक्ता विनोद महतो के घर तक पीसीसी सड़क व नाला निर्माण 74 लाख 41 हजार से, इसी वार्ड में अशोक राजपथ स्थित भरतपुर सिमली से पटना घाट तक पीसीसी सड़क व नाला निर्माण 27 लाख 55 हजार रुपये से करायी जायेगी. वार्ड 70 में गाड़ीवान टोला से आजाद कॉलोनी तक पीसीसी सड़क व नाला निर्माण 48 लाख 98 हजार की राशि से होगी. वार्ड संख्या 71 में तीन सड़क नुरुउद्दीनगंज भारत माता के सामने वाली गली में 39 लाख 71 हजार,अशोक राजपथ स्थित सोडा गोदाम वाली गली में 35 लाख 50 हजार और अशोक राजपथ स्थित शरीफागंज में पूर्व विधान पार्षद दिवंगत विजय शंकर मिश्र के मकान से शरीफागंज मठ तक पीसीसी सड़क व नाला निर्माण 69 लाख पांच हजार रुपये से कराया जायेगा. इसी प्रकार से वार्ड संख्या 72 में दीदारगंज में एनएच 30 से मस्जिद होते हुए रेलवे लाइन तक 77 लाख 33 हजार रुपये की राशि से पीसीसी सड़क व नाला का निर्माण कराया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें