राहुल गांधी ने किया ट्वीट
राहुल गांधी ने सोमवार को किये अपने ट्वीट में लिखा है कि मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी और फिर इलाज़ में हुई लापरवाही बेहद शर्मनाक है. अगर समय पर इलाज़ मिला होता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. लेकिन डबल इंजन सरकार ने सुरक्षा तो दूर, जीवन रक्षा में भी घोर लापरवाही बरती. पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक हम चुप नहीं बैठेंगे. दोषियों और लापरवाह अफसरों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए. इस बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने केस में हत्या की धारा जोड़कर चार्जशीट दायर करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि आरोपित पर स्पीडी ट्रायल चलाने की अनुशंसा की जाएगी. जेल में बंद आरोपित को केस का फैसला होने तक जमानत नहीं मिलेगी. साथ ही आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है.
एक वर्ष की थी तब हो गई थी पिता की मौत
पीएमसीएच में स्त्री एवं प्रसूति विभाग के बाहर रोती बिलखती मां ने बताया कि बच्ची जब एक साल की थी तब उसके पिता की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही वह मजदूरी कर गुजर बसर कर रही थी. उन्होंने बताया कि आरोपित मनियारी थाने के हरपुर बलड़ा निवासी रोहित सहनी (27) बीते 26 मई को बच्ची को मौसी के घर साइकिल से पहुंचाने के बहाने ले गया. रास्ते में उसे चॉकलेट व कुरकुरे भी खरीद कर दिया. इसके बाद घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सुनसान चौर में ईंट-भट्ठा में दुष्कर्म किया और चाकू से गला रेत दिया. घटना के बाद भी मुजफ्फरपुर में उपचार को लेकर भागा-दौड़ी करनी पड़ी. मां ने रोते हुए कहा कि पीएमसीएच में उसे बेड तक नहीं मिला व रविवार की सुबह सवा आठ बजे उसकी मौत हो गई.
Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR