वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर अपना रुख साफ करें नीतीश और चिराग, कांग्रेस सांसद ने दिया अलटीमेटम
Bihar: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद कांग्रेस से नामित सदस्य डॉ सैय्यद नासिर हुसैन ने सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से पूछा है कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर किसके साथ हैं?
By Prashant Tiwari | September 15, 2024 7:52 PM
कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा में सचेतक और वक्फ बोर्ड की संयुक्त संसदीय समिति में कांग्रेस से नामित सदस्य डॉ सैय्यद नासिर हुसैन ने सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से पूछा है कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर किसके साथ हैं? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भारत को एकता अखंडता का संदेश भारत जोड़ो यात्रा से दी और हम देश में लगातार सकारात्मक राजनीति करेंगे.
वक्फ बोर्ड को बर्बाद करना चाहती BJP: डॉ हुसैन
रविवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मलेन में कहीं. डॉ हुसैन ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर कहा कि भाजपा वक्फ बोर्ड को बर्बाद करना चाहती है और पूरे देश में प्रोपगैंडा चला रही है. बिल में संशोधन बेहतरी के लिए होता है ,लेकिन यहां विवाद खड़ा करने के लिए किया जा रहा है. हर बिल को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं. जेपीसी में हमने जब मांग रखी, तो उनके पास जवाब नहीं है. संविधान ने जो हमें समानता का अधिकार दिया है उसको बर्बाद करने पर भाजपा तुली हुई है. हर धर्म के निजी मामलों में विवाद पैदा करने में भाजपा सरकार लगी है.
ये रहे मौजूद :
संवाददता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, विधानसभा में दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, निर्मल वर्मा, ब्रजेश पांडेय, ब्रजेश प्रसाद मुनन, प्रवक्ता आनंद माधव, कपिलदेव प्रसाद यादव, लालबाबू लाल, अंबुज किशोर झा, राज कुमार राजन, पूर्व विधायक अनिल कुमार, ज्ञान रंजन, सौरभ सिन्हा, डॉ स्नेहाशीष वर्धन पांडेय मौजूद रहे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.