Nitish Government: नीतीश सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की है कि जून 2025 तक 2.85 लाख और किसानों को कृषि कार्यों के लिए बिजली कनेक्शन दिया जाएगा. अब तक राज्य में 5.55 लाख किसान कृषि फीडर से बिजली कनेक्शन प्राप्त कर चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य का ऊर्जा विभाग शेष किसानों को जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है.
नवीकरणीय ऊर्जा पर सरकार का जोर
CM नीतीश कुमार लगातार नवीकरणीय ऊर्जा के महत्व पर जोर देते रहे हैं. 2019 में शुरू की गई जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत उन्होंने सौर ऊर्जा को अपनाने के लिए विशेष प्रयास किए हैं. सरकार अब कृषि कार्यों के लिए सौर ऊर्जा सहित अन्य नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा दे रही है, जिससे किसानों को सस्ती और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके.
विशेष फीडर से होगी बिजली आपूर्ति
राज्य सरकार कृषि कार्यों के लिए विशेष फीडर से बिजली उपलब्ध करा रही है. अब तक कुल 3,000 में से 2,500 फीडर का निर्माण पूरा हो चुका है. इन फीडरों के माध्यम से किसानों को सस्ती और निर्बाध बिजली मिलेगी, जिससे वे डीजल पर निर्भरता कम कर सकेंगे.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
92% से अधिक सब्सिडी, डीजल से 10 गुना सस्ती बिजली
सरकार किसानों को बिजली पर 92% से अधिक की सब्सिडी दे रही है, जिससे यह डीजल की तुलना में 10 गुना सस्ती हो जाती है. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के अनुसार, यह कदम राज्य में बढ़ती ऊर्जा मांग को पूरा करने और सूखे जैसी स्थितियों से निपटने के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा.