भास्कर रंजन का तबादला पटना रेल डीएसपी के तौर पर
बेगूसराय सदर-2 के डीएसपी भास्कर रंजन पिछले तीन वर्षों से जिले में सेवा दे रहे थे उनको अब पटना रेल डीएसपी पद पर स्थानांतरित किया गया है. बेगूसराय में उन्हें मटिहानी, रिफाइनरी, चकिया और बरौनी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई थी. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने छह से अधिक हत्या मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा किया. नियमानुसार तीन साल का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद उनका ट्रांसफर किया गया है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
गया को मिला नया एएसपी
कैमूर के मनोज कुमार जो अब तक बिहार पुलिस मुख्यालय पटना में पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे उनको गया का अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. बेतिया के रहने वाले और कटिहार में तैनात मोहम्मद तनवीर अहमद को पटना में आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) की जिम्मेदारी सौंपी गई है. गया में कार्यरत सरंजिता के मोहम्मद अनवर जावेद अंसारी को अब पटना एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) में भेजा गया है. पालीगंज में तैनात शेखपुरा के उमेश्वर चौधरी को जमालपुर रेल का अपर पुलिस निरीक्षक बनाया गया है. पटना में विधि-व्यवस्था संभाल रहे कैमूर के दिनेश कुमार पांडे को अब स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), पटना की कमान सौंपी गई है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 16 जिलों में ऑरेंज और 22 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी