Nitish सरकार Patna में बनवाएगी 286 मीटर लंबी सुरंग, लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
Nitish Government: बिहार सरकार ने पटना में फुलवारी गुमटी के पास 286 मीटर लंबी सुरंग बनाने का निर्णय लिया है. इस सुरंग के बन जाने से लाखों लोगों को फायदा होगा.
By Paritosh Shahi | December 12, 2024 7:12 PM
Nitish Government: बिहार में इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स पर काम जारी है. पटना में मेट्रो का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा एलिवेटेड रोड और ग्रीनफील्ड फोरलेन भी बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने पटना एयरपोर्ट के रनवे को बढ़ाने के लिए फुलवारी गुमटी के पास 286 मीटर लंबी सुरंग बनाने का निर्णय लिया है. इस सुरंग के बन जाने से एयरपोर्ट का रनवे 250 से 300 मीटर तक लंबा हो जाएगा. इससे बड़े विमानों को उड़ान भरने और लैंडिंग में आसानी होगी. इस सुरंग का डिजाईन रेलवे के पुल निर्माण निगम ने तैयार किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस सुरंग के निर्माण का काम दिसंबर महीने से शुरू हो जाएगा.
कैसे होगा निर्माण
जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट का रनवे फिलहाल बहुत छोटा है. इस वजह से बड़े विमानों को लैंडिंग करने में काफी मुश्किल आती है. लगातार आ रही परेशानी की वजह से रनवे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. छोटे रनवे होने के कारण हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है. इसी बाबत एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से रेलवे को फुलवारी गुमटी के पास रनवे की लम्बाई बढ़ाने को लेकर लेटर लिखा गया था. इसके बाद अधिकारियों की बैठक हुई और सुरंग बनाने का निर्णय लिया गया.
फुलवारी गुमटी के फाटक को 15 मीटर आगे किया जाएगा शिफ्ट
बैठक के बाद अधिकारियों ने बताया कि सुरंग के निर्माण के दौरान आवागमन बाधित न हो इसलिए पहले फुलवारी गुमटी के फाटक को 15 मीटर आगे शिफ्ट किया जाएगा. जब तक सुरंग का निर्माण होगा इस दौरान रेलवे की जमीन का इस्तेमाल एयरपोर्ट के रनवे के रूप में किया जाएगा. सुरंग की चौड़ाई 15 मीटर और लंबाई 286 मीटर होगी. इस सुरंग को बहुत मजबूत बनाया जा रहा है. यह 25 टन एक्सल लोड को सहन कर सकेगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.