पटना. जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रभारी और विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की तरक्की और समृद्धि के लिए समर्पित हैं. उन्होंने ‘बूथ जीतो, चुनाव जीतो’ का संकल्प दोहराते हुए संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का आह्वान किया. श्री सर्राफ ने यह बातें शनिवार को जदयू प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में पटना ग्रामीण एवं पटना महानगर के जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ की बैठक में कहीं. बैठक में विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, चंदन कुमार सिंह, प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी, कमल नोपानी, धनजी प्रसाद, सुनील कुमार, मुकेश जैन, अरविंद निराला सिंदुरिया, आसिफ कमाल, गणेश कानू, नगीना चौरसिया, बेबी मंडल, प्रदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें