बिहार सरकार खरीदेगी 16 करोड़ की बुलेट प्रुफ कार, नीतीश कुमार के इस कार पर गैस अटैक होंगे बेकार
Nitish Kumar: यह गाड़ियां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के काफिले में शामिल होंगी. इन गाड़ियों को इस प्रकार से डिजाइन किया जाएगा कि AK-47 की गोलियां और अन्य धमाके भी उन पर असर नहीं डाल सकेंगे.
By Ashish Jha | April 27, 2025 9:09 AM
Nitish Kumar: पटना. बिहार सरकार नई बुलेटप्रूफ गाड़ियां खरीदने जा रही है. इस योजना पर 15.99 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. गृह विभाग ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और अब परिवहन विभाग को इसे लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह गाड़ियां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के काफिले में शामिल होंगी. इन गाड़ियों को इस प्रकार से डिजाइन किया जाएगा कि AK-47 की गोलियां और अन्य धमाके भी उन पर असर नहीं डाल सकेंगे. इसके अलावा, यह भी कहा गया है कि गैस अटैक जैसी स्थितियों में भी ये गाड़ियां प्रभावी रहेंगी.
VVIPs की सुरक्षा होगी पुख्ता
बिहार सरकार द्वारा नई बुलेटप्रूफ गाड़ियों की खरीद एक महत्वपूर्ण कदम है, जो न केवल सुरक्षा बढ़ाने के लिए आवश्यक है बल्कि राज्य के नेताओं और VVIPs की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी मदद करेगा. विभागीय सूत्रों के अनुसार इन नई बुलेटप्रूफ गाड़ियों का उपयोग केवल मुख्यमंत्री और राज्यपाल तक सीमित नहीं होगा, बल्कि उप मुख्यमंत्री और पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी ये गाड़ियां प्रदान की जाएंगी. इसके अतिरिक्त, बिहार दौरे पर आने वाले राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जैसे VVIP अतिथियों को भी इनका उपयोग करने का अवसर मिलेगा.
अभी सरकार के पास केवल छह बुलेटप्रूफ गाड़ियां
बिहार सरकार ने यह निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि वर्तमान में उनके पास केवल 6 बुलेटप्रूफ गाड़ियां हैं, जिनमें से दो पुरानी हो चुकी हैं. चार नई गाड़ियां चार साल पहले खरीदी गई थीं. बदलती सुरक्षा परिस्थितियों को देखते हुए, राज्य के VVIP व्यक्तियों के लिए अधिक सुरक्षित परिवहन की आवश्यकता महसूस की गई है. वर्तमान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में एक गैर-बुलेटप्रूफ हुंडई आयोनिक 5 का उपयोग कर रहे हैं, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए है. जब वे पटना से बाहर जाते हैं, तो वे टाटा सफारी का इस्तेमाल करते हैं, जो बुलेटप्रूफ है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.