पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार की शाम राज्य कैबिनेट की बैठक बुलाई है. कैबिनेट की यह बैठक सचिवालय कक्ष में नहीं बल्कि मुख्यमंत्री के सरकारी आवास एक अणे मार्ग में होगी. दिल्ली जाने से पूर्व बुलाई गयी कैबिनेट की इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महज ऐसे फैसले ले सकते हैं जो आचार संहिता के दायरे में हो. चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद आदर्श आचार सहिंता लागू है और ऐसे में कई चीज़ों पर पाबंदी लग गई है. आचार संहिता लग जाने के कारण आज की बैठक का आधिकारिक तौर पर कोई ब्योरा भी नहीं दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें