Nitish kumar : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा, पीएम मोदी संग एनडीए बैठक में लेंगे भाग

Nitish kumar : इस बैठक में सभी एनडीए शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से उनके राज्यों में केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और उनके परिणामों पर फीडबैक लिया जाएगा.

By Ashish Jha | May 23, 2025 2:36 PM
an image

Nitish kumar : पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल दिल्ली रवाना होंगे, जहां 25 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक अहम बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में एनडीए सरकारों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी और केंद्र सरकार की योजनाओं पर मुख्यमंत्रियों से फीडबैक लिया जाएगा. इस बैठक में सभी एनडीए शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से उनके राज्यों में केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और उनके परिणामों पर फीडबैक लिया जाएगा.

इन योजनाओं पर ली जायेगी रिपोर्ट

बैठक के संबंध में बताया जा रहा है कि इस बैठक में खासतौर पर उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया जैसी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर जोर रहेगा. यह भी माना जा रहा है कि 2025 में प्रस्तावित बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस बैठक में राजनीतिक रणनीति को लेकर भी बातचीत हो सकती है. गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे, विपक्षी दलों की रणनीति का जवाब और सामाजिक समीकरणों को साधने जैसे मुद्दे एजेंडे में हो सकते हैं.

पीएम मोदी के साथ हो सकती है मुलाकात

नीतीश कुमार के दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अलग से भी मुलाकात की संभावना है. इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से भी बैठक की संभावना जताई जा रही है. ये मुलाकातें आगामी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिहाज से अहम मानी जा रही हैं. वहीं राजनीतिक हलकों में यह भी चर्चा है कि क्या नीतीश कुमार की यह दिल्ली यात्रा केवल प्रशासनिक समीक्षा के लिए है, या इसके पीछे कोई बड़ा राजनीतिक संकेत छुपा है.

Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version