Nitish kumar: अशोक चौधरी के घर अचानक पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, साथ में दिखे मनीष वर्मा

Nitish kumar: सीएम के साथ उनकी गाड़ी में मनीष वर्मा भी मौजूद दिखे. वैसे तो अशोक चौधरी के घर पूजा में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार के वहां आने का कारण बताया जा रहा है, लेकिन बिहार में इन दिनों कई मुद्दों पर राजनीतिक सरगर्मी तेज है.

By Ashish Jha | July 21, 2024 2:38 PM
an image

Nitish kumar: पटना. सीएम नीतीश कुमार रविवार की सुबह अचानक मंत्री अशोक चौधरी के बंगले पर पहुंच गए. सीएम नीतीश को अशोक चौधरी के घर देखकर हर कोई चौंक गया. मंत्री ने आगे बढ़कर सीएम का स्वागत किया. सीएम के साथ उनकी गाड़ी में मनीष वर्मा भी मौजूद दिखे. मनीष वर्मा ने हाल ही में जेडीयू ज्वाइन किया है. वैसे तो अशोक चौधरी के घर पूजा में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार के वहां आने का कारण बताया जा रहा है, लेकिन बिहार में इन दिनों कई मुद्दों पर राजनीतिक सरगर्मी तेज है.

आने की बतायी गयी खास वजह

यह पहली दफा नहीं है. इससे पहले भी सीएम नीतीश अशोक चौधरी के आवास पर अचानक पहुंचे थे, लेकिन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अशोक चौधरी के यहां जाने की वजह खास थी. दरअसल आज गुरु पूर्णिमा है और इस मौके पर अशोक चौधरी के यहां पूजा पाठ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. माना जा रहा है कि इसी में शामिल होने से लिए सीएम वहां पहुंचे थे.

आधा घंटा बाद अपने आवास लौटे सीएम

मुख्यमंत्री वहां पहुंचे तो मंत्री अशोक चौधरी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूजा पर बैठे थे. वो भगवा रंग की धोती और गमछा लपेटे हुए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी वहां पहुंच कर पूजा अर्चना की. आधे घंटे तक दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग आधे घंटे तक अशोक चौधरी के आवास पर रहने के बाद वहां से वह अपने आवास लौट गए. इस दौरान मीडिया कर्मियों से उन्होंने कोई बातचीत नहीं की.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से 24 साल बाद शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, इन देशों के लिए हवाई सेवा जल्द

बेटी के सांसद बनने पर पूजा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अशोक चौधरी के घर शांभवी चौधरी के 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने को लेकर ये पूजा रखी गई है. वो समस्तीपुर से एलजेपीआर की टिकट पर चुनाव लड़ीं और जीत हासिल की. पिता अशोक चौधरी जेडीयू के बड़े नेताओं और मंत्रियों में से एक हैं. वहीं बेटी सांसद चिराग पासवान की पार्टी से जीत कर सांसद बनी हैं, जो बड़ी उपलब्धि मानी गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version