Bihar News: नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए खोला विकास का पिटारा, इंटर्नशिप से लेकर गुरु-शिष्य योजना तक कई सौगातें

Bihar News: बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को युवाओं, कलाकारों और धार्मिक पर्यटन से जुड़े कई बड़े फैसले लिए गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 24 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिनमें युवाओं को इंटर्नशिप, कलाकारों को पेंशन और सीतामढ़ी के पुनौराधाम में भव्य जानकी मंदिर निर्माण जैसी अहम योजनाएं शामिल हैं.

By Abhinandan Pandey | July 2, 2025 9:53 AM
an image

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार कैबिनेट की अहम बैठक हुई, जिसमें कुल 24 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. ये फैसले युवाओं, कलाकारों और धार्मिक पर्यटन के विकास से जुड़े हुए हैं. सरकार ने युवाओं के स्किल डेवलपमेंट से लेकर कला-संस्कृति और धार्मिक धरोहरों के संरक्षण तक कई ऐतिहासिक घोषणाएं की हैं.

युवाओं के लिए इंटर्नशिप: हर महीने 4 से 6 हजार की सहायता

कैबिनेट ने मुख्यमंत्री-प्रतिज्ञा योजना को मंजूरी दी है, जिसके तहत 18 से 28 साल के एक लाख से ज्यादा युवाओं को हर महीने 4 से 6 हजार रुपये इंटर्नशिप सहायता दी जाएगी. साथ ही उन्हें बिजनेस और करियर ग्रोथ की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इस योजना पर अगले 5 सालों में कुल 686 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वित्तीय वर्ष 2025-26 में 5,000 युवाओं से इसकी शुरुआत होगी.

कलाकारों को मिलेगा जीवनयापन भत्ता

ग्रामीण और शहरी इलाकों में रहने वाले पारंपरिक, शास्त्रीय और लोक कलाकारों के लिए मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को मंजूरी दी गई है. इस योजना के तहत 50 साल से ऊपर के जरूरतमंद कलाकारों को 3,000 रुपये प्रति माह की पेंशन मिलेगी. पात्रता के लिए वार्षिक आय 1.20 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.

गुरु-शिष्य परंपरा को मिलेगा सरकारी संबल

विलुप्त होती लोक कलाओं को संरक्षित करने के लिए मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परंपरा योजना को भी हरी झंडी दी गई है. इसके तहत:

  • गुरु को 15,000
  • संगीतकार को 7,500
  • शिष्य को 3,000 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा.
  • यह योजना लोक गाथा, नृत्य, वाद्य, चित्रकला और शास्त्रीय विधाओं के पारंपरिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देगी.

पुनौराधाम में बनेगा भव्य माता जानकी मंदिर

कैबिनेट ने सीतामढ़ी के पुनौराधाम में माता सीता की जन्मभूमि पर 882.87 करोड़ रुपये की लागत से भव्य जानकी मंदिर निर्माण को मंजूरी दी है. 137.34 करोड़ से मौजूदा मंदिर का विकास होगा. 728 करोड़ में अयोध्या की तर्ज पर पर्यटन ढांचे तैयार किए जाएंगे. मंदिर परिसर के रख-रखाव पर 10 साल में 16.62 करोड़ खर्च होंगे.

Also Read: बिहार के किसान उगा रहे थाइलैंड, केन्या और अमेरिका के महंगे आम, 2 हजार से लेकर लाखों रूपये तक है कीमत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version