पटना : बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार आज 69 साल के हो गये. इस मौके पर जेडीयू समेत तमाम विपक्षी पार्टी के नेता दलगत राजनीति से उपर उठकर भी सीएम नीतीश को बधाई दी. पीएम मोदी से लेकर बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी उन्हें बधाई दी.
पीएम मोदी ने कहा लोकप्रिय नेता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर उनकी प्रशंसा करते हुए उन्हें जमीनी स्तर से ‘‘उठा” लोकप्रिय नेता बताया. मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि जमीनी स्तर से उठे लोकप्रिय नेता नीतीश बिहार का विकास करने में अग्रणी रहे हैं.सामाजिक सशक्तिकरण के लिए उनका जुनून उल्लेखनीय है. मैं उनकी दीघार्यु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.
रामविलास पासवान ने भी दी बधाई
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अपने बधाई संदेश में नीतीश कुमार को बिहार का उर्जावान मुख्यमंत्री बताया. साथ ही कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में बिहार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं और आगे भी करता रहेगा.
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को कहा अभिभावक
आदरणीय अभिभावक श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की शुभ मंगलकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ते हुए स्वस्थ और दीर्घायु रहे. जन्मदिवस के शुभअवसर पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने व बेरोजगारी हटाने की हमारी लड़ाई में सहयोग अपेक्षित है.’
रक्षा मंत्री ने भी बधाई
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीटर पर अपने बधाई संदेश में लिखा है कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को जन्मदिवस की बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएँ. उनके नेतृत्व में बिहार प्रगति पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है. विकास और सुशासन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सराहनीय है.
तेजप्रताप ने बताया महान व्यक्तित्व
सबसे कम समय में सबसे ज्यादा बार मुख्यमंत्री बनने वाले महान व्यक्तित्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. आपके अच्छे स्वास्थ्य और लम्बी उम्र के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूँ.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान