BPSC TRE-3 शिक्षकों को सीएम नीतीश कुमार ने दिया होली का गिफ्ट, 51 हजार 389 टीचरों को मिला नियुक्ति पत्र

Nitish Kumar Gift: BPSC TRE-3 के शिक्षकों को उनका नियुक्ति पत्र रविवार को सौंपा गया. पटना के गांधी मैदान में आयोजित समारोह में खुद सीएम नीतीश कुमार ने बीपीएससी टीचरों को उनका ज्वाइनिंग लेटर दिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 9, 2025 12:45 PM
an image

Nitish Kumar Gift: BPSC TRE-3 के चयनित शिक्षकों को आज सीएम नीतीश कुमार ने होली का गिफ्ट दिया है. सीएम की मौजूदगी में BPSC शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. पटना के गांधी मैदान में रविवार को मुख्य समारोह का आयोजन रखा गया. जिसमें आठ जिलों के 10 हजार से अधिक BPSC टीचर को उनका ज्वाइनिंग लेटर दिया गया. इनमें कई शिक्षकों को खुद मुख्यमंत्री व उनके सहयोगी मंत्री ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया. वहीं अन्य जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए और शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेटर दिया गया.

BPSC शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

पटना का गांधी मैदान एकबार फिर से BPSC शिक्षकों से खचाखच भरा दिखा. गांधी मैदान में BPSC TRE-3 के 10,739 नवनियुक्त शिक्षकों को उनका नियुक्ति पत्र मिला. गांधी मैदान में पटना, नालंदा, अरवल, सारण, वैशाली, जहानाबाद और मुजफ्फरपुर व भोजपुर के शिक्षक मौजूद रहे जिन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया. शेष 30 जिलों के शिक्षकों को उनके जिलों में ही नियुक्ति पत्र बांटा गया. कुल 51 हजार 389 शिक्षकों को उनका नियुक्ति पत्र दिया गया.

ALSO READ: प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली का गढ़ बन रहा है बिहार का यह जिला, सिपाही बहाली में भी 90 धराए…

सीएम नीतीश और दोनों डिप्टी सीएम ने सौंपा नियुक्ति पत्र

पटना के गांधी मैदान में मुख्य समारोह आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में शामिल हुए कई बीपीएससी शिक्षकों को सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत अन्य मंत्रियों ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया.

पहला नियुक्ति पत्र सीएम ने किसे दिया?

सबसे पहला नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथाें दिलवाया गया. सीएम ने अरवल की नूतन कुमारी को पहला नियुक्ति पत्र दिया. बताया गया कि नूतन कुमारी गुड़गांव में एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करती थीं. अपनी जॉब को छोड़कर वो बिहार में बीपीएससी शिक्षिका बनी हैं. नूतन कंप्यूटर साइंस की टीचर बनी हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version