पटना में नेहरू पथ से जुड़ेगा जेपी पथ, बांस घाट से मैरिन ड्राइव तक बनेगा एलिवेटेड रोड

Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संपर्क पथ को तेजी से पूरा करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है, ताकि यह तय समय पर बन जाये. मुख्यमंत्री ने संपर्क पथ के विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कई दिशा-निर्देश दिये.

By Ashish Jha | April 3, 2025 7:25 AM
an image

Nitish Kumar: पटना. राजधानी पटना को जाम से मुक्त करने के लिए एक और लिंक रोड का निर्माण किया जायेगा. आयकर चौराहा से सीधा जेपी पथ पर पहुंचने के लिए न केवल मंदिरी नाले पर दो लेन की सड़क बनायी जा रही है, बल्कि इस दो लेन के संपर्क पथ का बांस घाट से जेपी गंगा पथ तक की सड़क एलिवेटेड होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संपर्क पथ को तेजी से पूरा करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है, ताकि यह तय समय पर बन जाये. मुख्यमंत्री ने संपर्क पथ के विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कई दिशा-निर्देश दिये.

मुख्यमंत्री ने ली विस्तृत जानकारी

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार कला महाविद्यालय के समीप पहुंचकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि बिहार कला महाविद्यालय की चहारदीवारी को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे, इसका विशेष ख्याल रखें. निरीक्षण के क्रम में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को संपर्क पथ की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंदिरी नाले पर निर्माणाधीन दो लेन संपर्क पथ नेहरू पथ से जेपी गंगा पथ तक होगा. इसमें दानापुर-बांकीपुर पथ के बांस घाट से जेपी गंगा पथ तक सड़क एलिवेटेड होगी.

सौंदर्यीकरण के लिए लगेगी स्ट्रीट लाइट

नेहरू पथ पर आयकर गोलंबर से दानापुर-बांकीपुर पथ के बांस घाट तक 1289 मीटर बॉक्स ड्रेन सह दो लेन संपर्क पथ का निर्माण हो रहा है. इसमें सर्विस रोड के साथ नाला एवं यूटिलिटी डक्ट का प्रावधान किया गया है. साफ-सफाई के लिए दो रैम्प एवं तीन डिसील्टिंग चैम्बर का निर्माण निर्माण होगा. जल निकासी की व्यवस्था एवं नियंत्रण के लिए चार स्यूलिस गेट भी इसमें प्रस्तावित है. इस सड़क के सौंदर्यीकरण के लिए स्ट्रीट लाइट के साथ लैंड स्केपिंग का कार्य भी किया जाना है.

संपर्क पथ बनने से जाम से निजात मिलेगी

निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री के मंदिरी क्षेत्र में पहुंचने पर लोगों में भारी उत्साह दिखा. स्थानीय लोगों ने नारा लगाकर मंदिरी क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि इस पथ का निर्माण पूर्ण हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी तथा जाम से निजात मिलेगी. इससे समय की भी बचत होगी तथा इस इलाके का और विकास होगा.

Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version