Nitish Kumar: योजनाओं का मुआयना करने बख्तियारपुर पहुंचे नीतीश कुमार, साथ में संजय झा और विजय चौधरी भी

Nitish Kumar: मंगलवार को विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत अन्य अधिकारियों के साथ नीतीश कुमार बख्तियारपुर के लिए रवाना हो गए हैं.

By Ashish Jha | July 9, 2024 12:04 PM
an image

Nitish Kumar: पटना. बिहार में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं. ऐसे में सरकार चुनाव से पहले विकास योजनाओं को पूरा करने में लगी हुई है. सीएम नीतीश कुमार लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं कि जो भी बचे हुए काम हैं उन्हें चुनाव से पहले पूरा कर लेना है. नीतीश कुमार खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं. समय समय पर इन योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं. मंगलवार को भी मुख्यमंत्री लंबित योजनाओं की प्रगति देखने बख्तियारपुर गये हैं.

नेता और अधिकारी भी गये साथ में

सीएम नीतीश कुमार खुद जब एक्शन में है तो पार्टी के दूसरे नेता और अधिकारी भी सक्रिय हो गये हैं. मंगलवार को विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत अन्य अधिकारियों के साथ नीतीश कुमार बख्तियारपुर के लिए रवाना हो गए हैं. बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और काम में तेजी लाने का निर्देश देंगे.

कई योजनाओं का करेंगे मुआयना

मुख्यमंत्री सबसे पहले बख्तियारपुर प्रखंड के घंसूरपुर स्थित गंगा चैनल के प्रस्तावित लिंक का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद वह बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का जायजा लेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर सीढ़ी घाट के पास निर्माणाधीन गंगा घाट और पाथवे का निरीक्षण करेंगे.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से 24 साल बाद शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, इन देशों के लिए हवाई सेवा जल्द

रेलवे के अधिकारी भी रहेंगे मौजूद

यहां से सीएम गणेश हाई स्कूल बख्तियारपुर के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर शिवराज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करेंगे. इस निरीक्षण के दौरान बिहार सरकार की सभी बड़े अधिकारी के साथ-साथ रेलवे के भी अधिकारी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव से पहले सभी विकास कार्यों को पूरा कराना चाहते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version