बिहार के आरा में तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में सोमवार को हुई लूट सियासी मुद्दा भी बन चुका है. बिहार का बजट सत्र इन दिनों चल रहा है. लूटकांड का मुद्दा मंगलवार को विधानमंडल में छाया रहा. राजद ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा और रामराज्य का तंज कसा. आज बिहार विधान परिषद के बाहर राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्ष ने जमकर हंगामा प्रदर्शन किया . राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी ने लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े किए. वहीं खुद सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश में अपराध की घटनाओं और कानून-व्यवस्था पर अपनी प्रतिक्रिया सदन के अंदर दी.
राजद ने सरकार को घेरा
राजद के विधान परिषद सदस्यों ने सोमवार को विधान परिषद के गेट पर नारेबारी की. उन्होंने आरा में तनिष्क लूट को मुद्दा बनाते हुए सरकार को घेरा. MLC अब्दुल बारी सिद्दिकी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब बिहार में सुशासन केवल एक नारा रह गया है. जमीन पर जो हो रहा है वो बिहार की जनता भुगत रही है. आरा लूटकांड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर यही रामराज है तो बिहार की जनता को इसकी जरूरत नहीं है.
ALSO READ: बिहार के आरा में तनिष्क शोरूम लूट की पूरी कहानी, ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने 25 मिनट में लूटे 25 करोड़ के गहने
तनिष्क लूटकांड में पुलिस के एक्शन पर बोले राजद नेता
तनिष्क लूटकांड के बाद मुठभेड़ में अपराधियों के पकड़ने जाने की बात पर राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कहा कि जो वहां थे, उन्हें पकड़कर पुलिस ने क्या ही कर लिया. जो सोना लेकर भाग गए उन्हें पकड़िए. लूट की घटना क्यों हो रही है. पुलिस का भय क्यों समाप्त हो गया जो दिनदहाड़े ऐसी घटना हो रही है.
नीतीश कुमार विधान परिषद में लॉ एंड ऑर्डर पर बोले…
बिहार में कानून-व्यवस्था पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद विधान परिषद में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग बेवजह गड़बड़ करते हैं. लेकिन हमलोग तुरंत ऐसे मामलों पर एक्शन लेते हैं. सीएम ने कहा कि कहीं कुछ गड़बड़ी दिखती है तो तुरंत उसपर कार्रवाई होती है. वहीं राजद के MLC ने प्रदेश के कई मामलों का जिक्र करके पुलिस प्रशासन के रवैये पर सवाल खड़े किए. जिसपर सीएम ने कहा कि कहीं कोई गड़बड़ी दिखे तो तुरंत बताइए उसपर एक्शन फौरन लिया जाएगा.
मंत्री जमा खान बोले…
वहीं बिहार सरकार के मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि कुछ गड़बड़ लोग ये सब करते रहते हैं. लेकिन उनपर कार्रवाई तुरंत की जाती है. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को स्वच्छ (अपराधिक) और विकसित बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है.